राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: केशोरायपाटन में सरपंच पदों के बाद उपसरपंच के परिणाम भी हुए घोषित...यहां देखें लिस्ट - बूंदी निर्वाचन विभाग

बूंदी के केशोरायपाटन में होने वाला पंचायती राज चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया हैं. उसके बाद शुक्रवार देर रात तक सरपंच के परिणाम घोषित हुए. वहीं अधिकतर जगहों पर उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. जैसे ही उप सरपंच का निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुआ तो उम्मीदवारों ने जमकर खुशियां बांटी और साथ ही वार्ड पंच के परिणाम भी शनिवार सुबह तक जारी हो गए थे.

बूंदी की खबर, Bundi news
सरपंच पदों के बाद उपसरपंच के परिणाम भी हुए घोषित

By

Published : Jan 18, 2020, 5:36 PM IST


बूंदी.जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है. इसके तहत केशोरायपाटन में सरपंच पद के होने वाले चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो चुका है. वहीं, सभी ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित उपसरपंचों के समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर खुशियों का जाहिर की. साथ ही अधिकतर जगहों पर उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

सरपंच पदों के बाद उपसरपंच के परिणाम भी हुए घोषित

बता दें कि इन सभी उपसरपंचों में से 24 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. यहां पर इन सभी निर्वाचित उपसरपंचों को मौके पर ही शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है. वहीं इन इलाकों के सभी वार्ड पंचों के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. यहां पर शांतिपूर्वक मतदान और मतगणना कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अब बूंदी निर्वाचन विभाग हिंडोली और नैनवां में चुनाव कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

पढ़ें- बूंदी की शिवानी पूछेगी PM मोदी से सवाल, 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ चयन

नवनिर्वाचित उपसरपंचों की सूची

  • चितावा से कालीबाई
  • गुडली से निर्मला बाई
  • लेसरदा से कन्हैयालाल
  • भिया से चंद्रप्रकाश
  • माधोराजपुरा से इंदिरा बाई
  • सुनगर से पिंकी
  • रडी से मोहिनी
  • सरसला से अनिता कुमारी
  • बालोद मनभर बाई
  • अनरेठा से लाडबाई
  • रोटेदा से बद्रीलाल मेहर
  • मायजा से मुकेश कुमार
  • जालौदा से रामभुवन
  • करवाला से हरलाल
  • जयस्थल से कृष्ण मुरारी शर्मा
  • करवाला की झोपड़िया से बाबूलाल
  • झालीजी का बराना से अरविंद प्रजापत
  • बोरदा काच्च्यान से महेंद्र सिंह
  • गेंडोली खुर्द से कृष्ण गोपाल
  • फोलाई से गिरिराज
  • बलकसा से नरेश कुमार
  • हिंगोनिया से संजू भाई
  • आजन्दा से कृष्ण मुरारी
  • जघाट का बराना से प्रदीप कुमार जैन
  • दही खेड़ा से विजय मीणा
  • लबान कन्हैयालाल
  • पापड़ी से महावीर मीणा
  • खरायता से गिरिराज
  • उतराणा से बीना भाई
  • बड़ा खेड़ा से चंदाबाई
  • रेबारपुरा से कैलाश कंवर
  • चरडाना से लटूर लाल
  • नोताड़ा से कन्हैयालाल
  • बसवाड़ा से राम हेत
  • माखीदा से गोविंद
  • सखवदा से गिरिराज
  • दौलतपुरा से भगवानदास
  • सुमेरगंज मंडी से कृष्ण पारीक
  • मोहनपुरा से सूरजमल बलवंन सिंह
  • बाबई से महेश कुमार
  • गुड़ा से रामविलास
  • नवलपुरा से मानसी मीणा
  • गोवाहा से रघुवीर
  • चाण्दा खुर्द से कालीबाई गुर्जर
  • चढ़ी से मनोज बेरवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details