राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केशवरायपाटन की चारों नगर पालिका चुनाव के परिणाम जारी, किसी भी दल को बहुमत नहीं - नगर पालिका चुनाव के परिणाम

केशवरायपाटन निकाय चुनावों के परिणामों ने हर किसी को चौका दिया. इस बार आए परिणामों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. अब बोर्ड बनाने में निर्दलीयों की अहम भागीदारी होगी.

keshavaraipatan news, municipal election
केशवरायपाटन की चारों नगर पालिकाओं के परिणाम जारी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:01 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर पालिकाओं के परिणाम रविवार को जारी हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के चारों निकायों के परिणाम रोचक नजर आए हैं. वैसे तो इन चारों निकायों में पूर्व में भाजपा का कब्जा था, लेकिन इस चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाभी नजर आई. चारों पालिकाओं के कुल 105 वार्डों में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 43 और निर्दलीयों के खातों में 24 सीटें आई हैं. इससे दोनों दलों का बोर्ड बनाने का समीकरण बिगड़ा हुआ है. केशवरायपाटन नगर पालिका के 25 वार्डों में बीजेपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 9 और निर्दलीयों के खाते में 4 सीटें आई हैं.

नगर पालिका चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं

वहीं कापरेन नगर पालिका की 25 सीटों में बीजेपी को 9,कांग्रेस को भी 9 और निर्दलीयों के खाते में 7 सीटें आई हैं. लाखेरी के कुल 35 वार्डों में बीजेपी 10, कांग्रेस 17 और निर्दलीय 8 सीटों पर विजय प्राप्त की है. वहीं इंदरगढ़ के 20 वार्डों में कांग्रेस को 8, भाजपा को 7 और निर्दलीयों के खातों में 5 सीटें गई हैं. इससे चारों निकायों में दोनों दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. गौरतलब है कि यहां पूर्व में भाजपा का बोर्ड था. रुझानों को लेकर कहीं खुशी का जश्न है, तो कहीं गम का माहौल नजर आया है. दिनभर शहर के गली मोहल्लों में जुलूस निकलते रहे. मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. चारों नगर पालिकाओं की बात करे, तो यहां कांग्रेस और भाजपा की टिकिट वितरण से गुटबाजी हावी नजर आ रही थी. इसीका नतीजा रहा कि निर्दलीयों के खाते में 24 सीटें गई है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर निकाय परिणाम: 27 सीटों पर जीत के साथ 7वीं बार खिला कमल, यहां कांग्रेस भी चमकी

टिकिट वितरण को लेकर दोनो दलों के कार्यकर्ताओं में असंतोष था, जो परिणामों के साथ खुलकर सामने आया है. अब आगे अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.

दिग्गज नेता के परिजन भी हारे

केशवरायपाटन और कापरेन नगर पालिका चुनावों में कहीं दिग्गजों के परिजनों को करारी हार का सामना करना पड़ा. कापरेन पालिका चुनावों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के पुत्र और नगर कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष की भतीजी को करारी हार मिली है. भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर ली है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को भी रिझाने का दौर जारी है. कापरेन, केशवरायपाटन, लाखेरी और इंदरगढ़ में निर्दलीयों के हाथ बोर्ड बनाने की बागडोर होने से यहां बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त होने की भी आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details