केशवरायपाटन (बूंदी). विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर पालिकाओं के परिणाम रविवार को जारी हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के चारों निकायों के परिणाम रोचक नजर आए हैं. वैसे तो इन चारों निकायों में पूर्व में भाजपा का कब्जा था, लेकिन इस चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाभी नजर आई. चारों पालिकाओं के कुल 105 वार्डों में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 43 और निर्दलीयों के खातों में 24 सीटें आई हैं. इससे दोनों दलों का बोर्ड बनाने का समीकरण बिगड़ा हुआ है. केशवरायपाटन नगर पालिका के 25 वार्डों में बीजेपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 9 और निर्दलीयों के खाते में 4 सीटें आई हैं.
वहीं कापरेन नगर पालिका की 25 सीटों में बीजेपी को 9,कांग्रेस को भी 9 और निर्दलीयों के खाते में 7 सीटें आई हैं. लाखेरी के कुल 35 वार्डों में बीजेपी 10, कांग्रेस 17 और निर्दलीय 8 सीटों पर विजय प्राप्त की है. वहीं इंदरगढ़ के 20 वार्डों में कांग्रेस को 8, भाजपा को 7 और निर्दलीयों के खातों में 5 सीटें गई हैं. इससे चारों निकायों में दोनों दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. गौरतलब है कि यहां पूर्व में भाजपा का बोर्ड था. रुझानों को लेकर कहीं खुशी का जश्न है, तो कहीं गम का माहौल नजर आया है. दिनभर शहर के गली मोहल्लों में जुलूस निकलते रहे. मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. चारों नगर पालिकाओं की बात करे, तो यहां कांग्रेस और भाजपा की टिकिट वितरण से गुटबाजी हावी नजर आ रही थी. इसीका नतीजा रहा कि निर्दलीयों के खाते में 24 सीटें गई है.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर निकाय परिणाम: 27 सीटों पर जीत के साथ 7वीं बार खिला कमल, यहां कांग्रेस भी चमकी