राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: पंचायत चुनाव में 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने हासिल की जीत - bjp got 12 seats in Bundi Panchayat Election

बूंदी जिले में पंचायत और जिला परिषद के चुनाव का मतगणना मंगलवार को सम्पन्न हो गयी. कांग्रेस के 11 और भाजपा के 12 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही यहां बीजेपी का जिला प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा है.

Bundi News,  Rajasthan Panchayat Election
बूंदी में पंचायत चुनाव के परिणाम संपन्न

By

Published : Dec 8, 2020, 8:56 PM IST

बूंदी. राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है. चार चरणों में आयोजित हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कोटा रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुई. सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई मतगणना देर शाम तक चली. जिसमें जिला परिषद पदों के लिए 12 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं वहीं 11 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय रहे. ऐसे में जिला प्रमुख के दावेदारों ने अपनी ताल यहां ठोक दी है. पंचायत समिति के परिणामों की बात की जाए तो बूंदी और केशोरायपाटन में कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार जीते हैं, जबकी तालेड़ा हिंडोली नैनवा में बीजेपी के उम्मीदवार जिते.

बूंदी में पंचायत चुनाव के परिणाम संपन्न

जानकारी के मुताबिक जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के बंशीलाल, वार्ड संख्या 2 से बीजेपी की सुनीता गुर्जर, वार्ड संख्या 3 से निर्विरोध कांग्रेस, वार्ड 4 से बीजेपी की सुमित्रा, वार्ड 5 से कांग्रेस की मधु, वार्ड 6 से बीजेपी की कंचन, वार्ड 7 से बीजेपी की सीमा, वार्ड 8 से बीजेपी के पुरूषोत्तम, वार्ड 9 से बीजेपी की सुलोचना मेघवाल, वार्ड 10 से कांग्रेस की अनिता कुमारी मीणा, वार्ड 11 से कांग्रेस की संतोष देवी मीणा, वार्ड 12 से कांग्रेस के मुरली प्रसाद निर्वाचित हुए है.

इसी तरह जिला परिषद के वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस के अमृतलाल, वार्ड 14 में बीजेपी की अभिलाषा जैन, वार्ड 15 से कांग्रेस के कृष्ण चन्द्र, वार्ड 16 से कांग्रेस के हेतराम मीणा, वार्ड 17 से बीजेपी के शक्ति सिंह, वार्ड 18 से बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा, वार्ड 19 से बीजेपी के प्रशांत मीणा, वार्ड 20 से कांग्रेस की अंजना, वार्ड 21 से बीजेपी की चन्द्रावती, वार्ड 22 से कांग्रेस के भंवरलाल, तथा वार्ड 23 से बीजेपी के जितेन्द्र कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

पढ़ें-पंचायती राज चुनाव: बूंदी में पंचायत चुनावों में फर्जी वोट मिलने के बाद दो बूथों पर मतदान

खास बात यह है कि हिंडोली नेनवा राजस्थान सरकार में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की विधानसभा है और यहां पर ही बीजेपी का दबदबा देखा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने एक-एक कर सभी जीते हुए प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलावई. हालांकि कई सीटों पर जीते उम्मीदवार वार्ड बंदी होने के कारण शपथ लेने के लिए नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details