बूंदी. राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है. चार चरणों में आयोजित हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कोटा रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुई. सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई मतगणना देर शाम तक चली. जिसमें जिला परिषद पदों के लिए 12 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं वहीं 11 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय रहे. ऐसे में जिला प्रमुख के दावेदारों ने अपनी ताल यहां ठोक दी है. पंचायत समिति के परिणामों की बात की जाए तो बूंदी और केशोरायपाटन में कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार जीते हैं, जबकी तालेड़ा हिंडोली नैनवा में बीजेपी के उम्मीदवार जिते.
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के बंशीलाल, वार्ड संख्या 2 से बीजेपी की सुनीता गुर्जर, वार्ड संख्या 3 से निर्विरोध कांग्रेस, वार्ड 4 से बीजेपी की सुमित्रा, वार्ड 5 से कांग्रेस की मधु, वार्ड 6 से बीजेपी की कंचन, वार्ड 7 से बीजेपी की सीमा, वार्ड 8 से बीजेपी के पुरूषोत्तम, वार्ड 9 से बीजेपी की सुलोचना मेघवाल, वार्ड 10 से कांग्रेस की अनिता कुमारी मीणा, वार्ड 11 से कांग्रेस की संतोष देवी मीणा, वार्ड 12 से कांग्रेस के मुरली प्रसाद निर्वाचित हुए है.