राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम जारी, डिलीट हो गया था ईवीएम का डाटा - Delunda Gram Panchayat Sarpanch

पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में देलुन्दा ग्राम पंचायत का परिणाम डिलीट हो जाने के बाद रविवार को एक बार फिर से बूथ का मतदान करवाया गया. इस त्रिकोणीय संघर्ष में पूजा मीणा 46 वोटों से देलुन्दा ग्राम पंचायत की सरपंच बन गई है. पूजा मीणा के पति दीपक मीणा भी टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत चुके है.

देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव, Delunda gram panchayat election, Bundi News, Delunda Gram Panchayat Sarpanch
देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित

By

Published : Feb 2, 2020, 9:14 PM IST

बूंदी.तालेड़ा पंचायत समिति की देलंदा ग्राम पंचायत में दूसरी बार हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां पर सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा.जिसके बाद सरपंच पद हेतु मतगणना हुई. जहां मतदान समाप्ति के कुछ देर बाद ही परिणाम जारी हो गया. जिसमें 46 वोटों से पूजा मीणा सरपंच निर्वाचित हुई है.

देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित

बता दें कि इस ग्राम पंचायत में एसटी महिला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था और तीनों ही महिलाएं प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में दम दम लगा चुकी थी. एक बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया था, जिसके बाद बूथ 93 पर फिर से चुनाव हुए. जिसने सब की मंशा पर पानी फेर दिया.

ये पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

रविवार को हुए चुनाव में सुबह से ग्रामीणों का हुजूम मतदान केंद्र पर देखा गया. सुबह 8:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया का उत्साह दोपहर तक देखा गया. 5:00 बजे तो मतदान समाप्ति की घोषणा हो गई. जिसके बाद प्रत्याशियों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया. जहां पर तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन को खोला गया और परिणाम जारी किए गए. परिणाम में पूजा मीणा 46 वोट से विजय घोषित की गई. आरओ रामप्रसाद मीणा ने विजय प्रत्याशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सरपंच निर्वाचित किया.

ये पढ़ेंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना

बता दें कि सरपंच प्रत्याशी कमलेश मीणा को 216, रामकन्या बाई को 1 हजार 10 और पूजा मीणा को 1 हजार 56 वोट मिले हैं. जिसमे से पूजा मीणा 46 वोट से विजय रही है. इस दौरान सरपंच पूजा मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामकन्या बाई के पैर छूकर आशिर्वाद लिया.

देलुन्दा गावं में पत्नी पूजा मीणा सपरंच बनी. वहीं, तो उधर इसी पंचायत समिति के टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से पति दीपक मीणा पूर्व के तीसरे चरण में सरपंच बन चुके है. दोनों पति-पत्नी सरपंच बने तो परिवार सहित ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी का माहौल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details