राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

बूंदी में गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाया गया. जहां शहर के खेल संकुल स्थित परेड ग्राउंड में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की और सलामी ली. इसके बाद परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने राज्यपाल के संदेश का पठन कर राजस्थान में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी.

Republic Day celebrated in Bundi, बूंदी में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
बूंदी में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 11:50 AM IST

बूंदी. गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय माहौल में मनाया गया. पूरे कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को समारोह के रूप में मनाया गया. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी के खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की और सलामी ली.

बूंदी में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, गृह रक्षा दल की पुरूष और महिला टुकडियां शामिल रही. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह खान ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया. समारोह में शिक्षिकाओं ने कोरोना से बचाव ही उपचार पर आधारित नाट्यक्रम पर प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की

पढ़ेंःराजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया. इससे पूर्व जिला कलेक्टर निवास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर निवास, जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद और रेडक्रॉस भवन में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए. गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना की गई. आगन्तुको के हाथ सैनेटाइज कराना, मास्क वितरण, सामाजिक दूरी की पालना के साथ ही कोरोना से बचने के उपाय, जागरूकता संदेश और गीतों के माध्यम से भी बचाव का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रुप में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को ध्वजारोहण करना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते मंत्री अशोक चांदना ध्वजारोहण करने के लिए नहीं पहुंचे. ऐसे में कार्यक्रम में बदलाव करते हुए बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने यहां ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस के इस जिला स्तरीय समारोह में मंत्री का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय रहा. हालांकि आज होने जा रही ट्रैक्टर रैली में भी खेल मंत्री अशोक चांदना का पहुंचने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details