राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: डीलर ने राशन वितरण में की धांधली, लेकिन ऑनलाइन रिकॉर्ड एकदम दुरुस्त - राशन डीलर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

बूंदी के नैनवां उपखंड में राशन डीलर के गफलत को लेकर ग्रामीणों की ओर से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले महीने राज्य और केंद्र सरकार से प्रति व्यक्ति 5-5 किलो के हिसाब से प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं का वितरण करना था. जबकि राशन डीलर द्वारा मात्र 5 किलो गेहूं का ही वितरण किया गया.

बूंदी समाचार, bundi news
राशन डीलर ने की गड़बड़ी

By

Published : Jul 28, 2020, 10:24 PM IST

नैनवां (बूंदी).जिले के नैनवां उपखंड में बाछोला पंचायत के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ गफलत करने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस साथ ही ग्रामीणों की ओर से डीलर के खिलाफ राशन में हेराफेरी करने की जांच करने की भी मांग की है.

राशन डीलर ने की गड़बड़ी

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा खाद्य सुरक्षा में चयनित लोगों को गेहूं का पूरा आवंटन नहीं कर रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन सीट में पूरी तरीके से लोगों को राशन वितरित करना बताया जा रहा है. जिस पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को राशन डीलर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले महीने राज्य और केंद्र सरकार से प्रति व्यक्ति 5-5 किलो के हिसाब से प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं का वितरण करना था. जबकि राशन डीलर द्वारा मात्र 5 किलो गेहूं का ही वितरण किया गया. गांव के ही एक राशन कार्ड में 8 व्यक्तियों के नाम है. लेकिन डीलर द्वारा 40 किलो गेहूं ही दिया गया. जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में 40-40 किलो वितरण होना दर्ज है.

पढ़ें-बूंदी में कोरोना के 12 नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 122

इस मामले को लेकर जब डीलर से शिकायत की गई तो डीलर का कहना था कि आगे से गेहूं कम मात्रा में आई है, जिससे गेहूं का वितरण भी कम ही हो रहा है. इस पर जब ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड की पूरी डिटेल निकलवाई गई तो उसमें प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन का वितरण दर्ज था. जबकि डीलर ने आधा ही राशन का वितरण किया था.

ग्रामीणों का आरोप है कि बाछोला पंचायत के राशन डीलर द्वारा गरीब के हक पर हेराफेरी कर राशन की कालाबाजारी की जा रही है. वहीं, अब तक डीलर ग्रामीणों को आधे राशन का वितरण कर बाकी राशन का कालाबाजारी कर चुका है. जिस पर राशन डीलर के खिलाफ जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details