नैनवां (बूंदी).जिले के नैनवां उपखंड में बाछोला पंचायत के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ गफलत करने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस साथ ही ग्रामीणों की ओर से डीलर के खिलाफ राशन में हेराफेरी करने की जांच करने की भी मांग की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा खाद्य सुरक्षा में चयनित लोगों को गेहूं का पूरा आवंटन नहीं कर रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन सीट में पूरी तरीके से लोगों को राशन वितरित करना बताया जा रहा है. जिस पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को राशन डीलर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले महीने राज्य और केंद्र सरकार से प्रति व्यक्ति 5-5 किलो के हिसाब से प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं का वितरण करना था. जबकि राशन डीलर द्वारा मात्र 5 किलो गेहूं का ही वितरण किया गया. गांव के ही एक राशन कार्ड में 8 व्यक्तियों के नाम है. लेकिन डीलर द्वारा 40 किलो गेहूं ही दिया गया. जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में 40-40 किलो वितरण होना दर्ज है.