केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को दूसरे दिन भी उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना देकर उपखण्ड अधिकारी जनक सिंह से न्याय की गुहार लगाई. दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि आरोपी काफी लंबे समय से पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा है. इस बारे में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ इन्द्रगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है.
युवती ने इंद्रगढ़ थाना पुलिस पर आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आरोपी को सह देने का भी आरोप लगाया. जिसके कारण आरोपी लगातार पीड़िता को धमकाता और जान से मारने की धमकी देता आ रहा है. पीड़िता ने इस बारे में पहले भी उपखण्ड अधिकारी और पुलिस वृताधिकारी को अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपी लगातार पीड़िता को मुकदमा वापस लेने के लिए दवाब बनाता आ रहा है.