बूंदी.हमारे समाज में आज भी दोस्ती को लेकर कई कहानियां कही जाती हैं और दोस्ती की मिसाल दी जाती है. कभी कभार भाई के रिश्ते से ऊपर भी दोस्ती के संबंधों की बात सामने आती है, लेकिन कुछ ऐसे दोस्त भी हैं जो अपसी विश्वास की गला घोंट देते हैं. कुछ ऐसी ही घटना बूंदी से सामने आई है, जहां नैनवां पुलिस ने दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोस्त के खिलाफ (Rape Case Registered Against Friend in Nainwa) मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले आरोपी हंसराज मीणा रात के समय पीड़िता को अपने घर में अकेला देखकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. फिर आरोपी पीड़िता को पास के ही खेत में पकड़ कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को (Rape Case in Bundi) अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता का पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. पीड़िता ने दो दिन बाद आरोपी की हरकत के संबंध में अपने पति समेत अन्य परिवार जनों को बताया. इसके बावजूद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और पीड़िता से बार-बार फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था और तंग कर रहा था.