बूंदी. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना (Minister of State for Sports Ashok Chandna) रविवार को अपने हिण्डोली नैनवा विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दोरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने देवजीका थाना गांव में 20 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
भीलवाड़ा बोर्डर के देवजीका थाना से पेच की बावड़ी तक बनने वाली 18 किलोमीटर लंबी सड़क से क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी होगी. साथ ही इस सड़क से देवजीकाथाना गांव के सीधे एन एच 52 से जुड़ जाने से क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Ashok Chandna In Dholpur: धौलपुर दौरे पर खेल मंत्री अशोक चांदना, सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई
जोर शोर से हुआ मंत्री चांदना का स्वागत
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना के पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने जोर शोर से उनका स्वागत किया. मंत्री चादना ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर गांव-गांव में सड़क बनाने से लेकर हिण्डोली नैनवा में मेडिकल कॉलेज सहीत 5 अन्य कॉलेज लाने के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही उन्होने एक हजार करोड़ की चंबल पेयजल परियोजना का कार्य के शुरु हो जाने से विकास की दृष्टि से पिछड़े हिण्डोली नैनवा में 25 वर्षो का विकास पाच वर्षों में करवा दिये जाने का विश्वास दिलाया.
यह भी पढ़ें- गलत तरीके से GST और नोटबंदी लागू इसलिए राजस्थान समेत देश में बेरोजगारी बढ़ी : अशोक चांदना
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में हुए शामिल
इससे पूर्व खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने नैनवा नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शिरकत करते हुए पालिका अध्यक्ष और ईओ सहीत पक्ष-विपक्ष के पार्षदों से सकारात्मक चर्चा कर कस्बे को कीचड़ मुक्त करने का भरोसा दिलाया. इस दोरान मंत्री के साथ जिला प्रमुख चन्दावती कंवर सहीत स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.