बूंदी.जहां एक ओर पूरे देश कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, उसी प्रकार राजस्थान में इससे बचने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस दौरान भीलवाड़ा में कोरोना के संदिग्ध पाए जाने के बाद बूंदी में भी इसको लेकर लोगों में डर बन गया हैं. इसके चलते लोग भी अपनी पूरी दिनचर्या अपने घरों में ही मना रहे है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया हैं.
इस दौरान राजस्थान रोडवेज के जोनल मैनेजर दीपक खंडेलवाल शुक्रवार को बूंदी रोडवेज बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बस स्टैंडों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने चालकों और परिचालकों से वार्ता की और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य करें. वहीं, उन्होंने सरकार की एडवाइजरी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा कर उसका फीडबैक भी लिया. साथ ही मौके पर बसों पर हो रहे सैनिटाइजर के छिड़काव की भी जानकारी ली.