बूंदी.प्रदेश में कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न रहना पड़े. इसके लिए राजस्थान पुलिस ने एक पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस की ओर से गरीब और असहाय लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं. जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए राहत मिल सके. इसी क्रम में बूंदी की एसपी ममता गुप्ता ने निर्धन लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए.
राजस्थान पुलिस ने निर्धनों को गर्म कपड़े वितरित किए बूंदी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि इस दिशा में बूंदी पुलिस ने कई जगह कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने सभी रेंज महा निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को इस मुहिम में अपनी भागीदारी देने की अपील की थी. पुलिस महानिदेशक ने परिचय पत्र जारी कर कहा कि प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है और सभी शहरों में रैन बसेरों की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन बावजूद इसके कई आवासहीन नागरिकों को तकलीफ़ उठानी पड़ती है.
पढ़ें- अलविदा 2019 : साल 2019 के बूंदी के 3 हाईप्रोफाइल केस
उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि नए साल पर इन लोगों को गर्म वस्त्र वितरित करें, जिससे हम अपनी खुशियां इनके साथ साझा कर सकते हैं और उनके तकलीफों को भी कम कर सकते हैं. इसी दिशा में बूंदी पुलिस ने डीजीपी की पहल से बेघर लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित करने का कार्य शुरू किया है. जिसके अंतर्गत मंगलवार को बूंदी में अलग-अलग थानों में पुलिसकर्मियों की ओर से गर्म कपड़े वितरित किए हैं.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी में पंचकर्म यूनिट बनी लोगों के लिए जीवनदायिनी, अब तक 3300 मरीजों को मिला फायदा
गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान लोगों की जनभागीदारी भी सामने आई. गरीब और असहाय बुजुर्ग व बच्चे यहां पर ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े लेने के लिए पहुंचे. कपड़े मिलने के बाद जो खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी, वो देखने लायक थी. यकीनन राजस्थान के डीजीपी की ओर से प्रदेश के सभी थानों में चलाई गई मुहिम काफी सराहनीय है. इससे पुलिस का सकारात्मक चेहरा भी आमजन में शामिल हो रहा है. इसके साथ ही पुलिस का नवाचार देखा जा सकता है.