बूंदी. पंचायती राज चुनाव राजस्थान 2020 (Rajasthan Panchayat Chunav 2020) के सोमवार को बूंदी एवं तालेडा में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. हालांकि, सुबह मतदाताओं की चहल पहल कम रहीं, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं. मतदाताओं ने 8 जिला परिषद तथा बूंदी पंचायत समिति में 15 व तालेडा पंचायत समिति में 17 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान किया. कोरोना संक्रमण के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें:क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना से ?...बीकानेर कलेक्ट्रेट में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया मतदान प्रतिशत...
सुबह 10 बजे बूंदी पंचायत समिति में 10.19 व तालेडा में 15.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दोपहर 3 बजे तक दोनों में पंचायत समितियों में 45.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इनमें बूंदी पंचायत समिति में 41.48 प्रतिशत तालेड़ा 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक बूंदी पंचायत समिति में 53.89 प्रतिशत और तालेड़ा में 63 प्रतिशत मतदान हुआ.