बूंदी.जिले में सोमवार को 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत देने का काम किया है. शहर और जिले में सुबह से ही उमस का दौर जारी था. ऐसे में दोपहर होने के साथ ही अचानक से मौसम ने करवट ली और शाम होते होते अचानक से मूसलाधार बारिश होने लगी, जो करीब 1 घंटे तक चली.
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर पानी ही पानी देखा गया. इस दौरान नगर परिषद की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की पोल बारिश ने खोल दी. सीजन की 1 घंटे तक हुई बरसात ने नालों को ओवरफ्लो कर दिया और नालों का पानी शहर की सड़कों पर आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहीं 1 फीट तो कहीं आधा फिट पानी सड़कों पर देखा गया और सड़के दरिया बनती हुई नजर आई.
वहीं, नालियों से निकलने वाला कचरा सड़कों पर आ जाने के कारण शहर के लोगों ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर आक्रोश जाहिर किया है. शहर में हर वर्ष नवल सागर झील से निकलने वाले नाले से नागदी इलाके में एक से डेढ़ फीट पानी देखा गया और 1 घंटे की बरसात के चलते नागदी बाजार में सड़कों पर पानी होने के चलते मार्ग भी अवरुद्ध दिखा.
पढ़ेंः'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'
सीजन की पहली बरसात रविवार को हुई है और 1 घंटे तक बरसात होने के चलते नगर परिषद की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. जबकि नगर परिषद दावा कर रहा था कि शहर की सड़कों पर हम पानी नहीं आने देंगे. लेकिन सीजन की पहली बरसात ने सभी पोल खोल कर रख दी. जबकि यह हालत तो शहर के छोटे छोटे नालों की हैं. वहीं अभी बड़े नालों में आने वाले सीजन में और पानी का उफान देखने को मिलेगा.