राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की कही बात - बूंदी में वीपी सिंह

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान प्रशासन ने उनका हाड़ौती होटल में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. वीपी सिंह के दो साल बाद बूंदी आगमन पर उनसे मिलने के लिए जिले भर के लोगों का तांता लगा रहा. राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही.

Punjab Governor VP Singh, बूंदी न्यूज
पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा

By

Published : Dec 1, 2019, 2:23 AM IST

बूंदी.पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. वीपी सिंह बूंदी के हाड़ौती होटल पहुंचे, जहां उनका गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर जिला प्रशासन ने स्वागत किया. वीपी सिंह के दो साल बाद बूंदी आने पर उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. इस दौरान राज्यपाल सबसे स्नेह पूर्वक मिलते हुए नजर आए.

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी मेरे घर जैसा है. यहां आकर मुझे अपनापन लगता है. साथ ही कहा कि अगर बूंदी को आगे ले जाना है तो यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी. बूंदी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी होना होगा. बूंदी में काफी प्राचीन धरोहर हैं और यहां का अच्छा इतिहास रहा है.

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी महोत्सव में प्रशासन की प्रबंध व्यवस्था की तारीफ की. साथ ही उन्होंने बूंदी महोत्सव के तहत हो रहे नॉर्थ जोन सेंट्रल कल्चर के कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी के पर्यटन क्षेत्र की भी तारीफ की.

पढ़ें- राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- निकाय चुनाव में गहलोत सरकार ने जीतने के लिए किया अपने हिसाब से परिसीमन

वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी पुराना शहर है और इसका अपना एक इतिहास है. बूंदी के इतिहास से प्रभावित होकर पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. यहां के इतिहास की श्रंखला बनी हुई है जो खुद-ब-खुद बूंदी का नाम आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस छोटे शहर को सहेजने और यहां की पर्यटन संपदा को संवारने की जरूरत है. यहां आने वाले पर्यटक यहां के वातावरण को देखकर काफी अच्छा महसूस करते हैं.

साथ ही राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि मैं बूंदी आया हूं मानो मेरी घर वापसी हुई है. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह और उनके परिवार जन बूंदी में ही निवास करते हैं. ऐसे में जब भी पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह को राजस्थान में आने का मौका मिलता है तो वह बूंदी भी आते हैं और यहां रुकते हैं. साथ ही लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details