राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल की सभा के बाद क्या है बूंदी की जनता की राय... आप भी सुनिए - जनसभा

बूदी में राहुल सभा में पहुंचे लोगों को राहुल गांधी की बात अच्छी और सच्ची लगी है. ज्यादातर लोगों ने उन्हें 10 में से 10 नंबर दिया है और उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.

राहुल की सभा के बाद बूंदी की जनता की प्रतिक्रिया

By

Published : Mar 27, 2019, 9:49 AM IST


बूंदी. 'राहुल स्थानीय मुद्दे पर बात करते हैं. राहुल की बातें हमें सच्ची लगती हैं. रैली में आकर हमें अच्छा लगा है और हम उन्हें 10 में से 10 नंबर देते हैं.' दरअसल, जिले में हुई राहुल गांधी की सभा के बारे में जब हमने लोगों से उनकी प्रतिक्रियाएं ली, तो हमें कुछ इस तरह से जवाब मिले.


राहुल गांधी की सभा में करीब 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे थे. सभा के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने सभा में पहुंचे लोगों से सवाल किए तो उन्होंने खुशी जताते हुए बतया कि बिना कड़ी कड़ी मशक्कत के उन्हें राहुल गांधी को देखने का मौका मिला. राहुल गांधी की बातें अच्छी लगती है और उनकी बातें सुनकर कांग्रेस को ही वोट देने का मन है.


लोगों ने कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की सभा के बाद काफी अच्छे वोट मिलेंगे और जो भाजपा का घर कहा जाता था, उसमें सेंधमारी होने जा रही है. सभा के बाद महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि राहुल गांधी मन से बोलते हैं, इसलिए उनकी बातें हमें सच्ची लगती है.


जब हमने लोगों से सवाल किया कि राहुल गांधी ने मंच से कितने स्थानीय मुद्दों पर बात की तो लोगों ने कहा कि किसानों का मुद्दा सबसे बड़ा स्थानीय मुद्दा है. साथ ही हाल ही में राहुल गांधी द्वारा न्याय योजना बात कही थी, जो कि स्थानीय मुद्दा है. इस दौरान कुछ लोग अपनी समस्या लेकर भी राहुल गांधी के पास पहुंचे थे, लेकिन राहुल गांधी से वो मिल नहीं पाए. फिर भी वो राहुल गांधी से सभा में आकर खुश नजर आए. कई लोगों का कहना था कि वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है.

राहुल की सभा के बाद बूंदी की जनता की प्रतिक्रिया


सभा के बाद जब हमने वोट मीटर का आकलन किया तो ज्यादातर लोग राहुल गांधी के पक्ष में थे और उनकी बातों पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस को 10 में से 10 अंक दे दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details