राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू, लोगों ने बजाए ताली, थाली और मंजीरा - Corona virus in Bundi

बूंदी में प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार शाम 5 बजे लोग अपने घर से बालकनी से थाली, ताली और मंजीरे बजाकर जमकर जयघोष किया. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो कदम उठाया गया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है.

बूंदी न्यूज,  Public curfew
योद्धाओं का किया अभिवादन

By

Published : Mar 22, 2020, 8:15 PM IST

बूंदी. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके तहत बूंदी में भी जनता कर्फ्यू का समर्थन मिला. जिले में सभी प्रतिष्ठान बंद रहा. तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान लोगों को जागरूक करते रहे.

लोगों ने बजाई ताली, थाली और मंजीरा

वहीं, प्रधानमंत्री के आह्वान पर शाम 5 बजे लोग अपने घर से बालकनी से थाली, ताली और मंजीरे बजाकर जमकर जयघोष किया. लोग स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो कदम उठाया गया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है.

पढ़ें-जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात

बाड़मेरः कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का किया अभिवादन

योद्धाओं का किया अभिवादन

बाड़मेर में जनता कर्फ्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने रविवार को शाम 5 बजे अपने घरों से बाहर निकले और ताली, थाली और घंटियां बजाया. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए रविवार को कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया.

इस दौरान ममता सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन घर में रहना है, जिसके चलते हम रविवार सुबह से ही अपने घरों में हैं. उन्होंने कहा कि थालियां और ताली बजाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details