बूंदी. जिले में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी देखी गई. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि बूंदी नगर परिषद आयुक्त बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव कर रहे हैं और कांग्रेस के वार्डों में विकास करवाया जा रहा है.
साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी के वार्डों में वर्क ऑर्डर निकलने के बाद भी कुछ कार्य नहीं हो रहा है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आयुक्त महावीर सिसोदिया की ओर से बीजेपी पार्षदों से गंभीरता पूर्वक बात नहीं की जा रही है आदि सहित कई मांगों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आजाद पार्क स्थित नेहरू गार्डन में इकट्ठा हुए. जहां विभिन्न वक्ताओं ने इस मामले को लेकर बोला. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता रैली के रूप में एकजुट होकर एक खंभे की छतरी होते हुए नगर परिषद के बाहर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. यहां कार्यकर्ता अंदर जाने की जिद पर अड़े रहे और धक्का-मुक्की करने लगे. ऐसे में कुछ कार्यकर्ता गेट पर पुलिस से धक्का-मुक्की करने के साथ ही नगर परिषद में घुस गए.