राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वकीलों को सताने लगा कोरोना वायरस का डर, अदालत परिसर के दोनों गेटों पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन - स्वास्थय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं. बूंदी में अधिवक्ता भी कोरोना वायरस को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को वकीलों ने बूंदी अदालत परिसर के दोनों मुख्य गेटों पर ताला लगाकर, स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

अदालत परिसर के दोनों गेटों पर ताला, lock on both the gates of court
अदालत परिसर के दोनों गेटों पर ताला

By

Published : Mar 18, 2020, 2:41 PM IST

बूंदी.जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला अभिभाषक परिषद से जुड़े सभी वकीलों ने प्रदर्शन किया है. यहां पर बूंदी कोर्ट के दोनों गेटों पर वकीलों ने ताला जड़ दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

अदालत परिसर के दोनों गेटों पर ताला

वकीलों का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवाए गए. जिसके चलते जिला अदालत परिसर में आने वाले लोगों से उन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता है. जिसको लेकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया है.

वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने अधिवक्ताओं से समझाइश की लेकिन अधिवक्ता नहीं माने और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अदालत परिसर में सभी वकीलों को मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाएगा. लेकिन अभी तक भी इस प्रकार का कोई कदम स्वास्थ्य विभाग ने नहीं उठाया है.

पढ़ें:Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

वहीं अधिवक्ताओं का डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा. जहां पर उन्होंने अपनी मांगे जिला कलेक्टर को बताईं हैं. जिला कलेक्टर ने मांगों को संज्ञान में लेकर मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद बूंदी अदालत परिसर के दोनों दरवाजों को अधिवक्ताओं ने खोला. मुख्य दरवाजों पर ताला लगने के कारण बूंदी अदालत परिसर में आवाजाही एक से डेढ़ घंटे तक बंद रही. जिसके चलते आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ लोग अदालत परिसर की दीवार फांद कर अदालत परिसर में भी घुस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details