राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका गिरफ्तारी मामला पहुंचा राष्ट्रपति भवन और मानवाधिकार आयोग तक..बूंदी निवासी कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत - Bundi Charmesh Sharma Complaint

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रात में गिरफ्तार करने का मामला राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है.

प्रियंका गिरफ्तार मामला
प्रियंका गिरफ्तार मामला

By

Published : Oct 6, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 11:04 PM IST

बूंदी.उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रात में बिना मजिस्ट्रेट वारंट के गिरफ्तार करने का मामला राष्ट्रपति भवन व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तक पहुंच गया है.

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने इस मामले में उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति सचिवालय व मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में शिकायत कराई है. शिकायत में बताया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रात के समय गिरफ्तार कर महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया है. उन्होंने कहा कि सूर्यास्त से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक पुलिस किसी भी महिला की गिरफ्तारी नहीं कर सकती. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस अधिकारियों ने देर रात प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर गैर कानूनी आचरण किया है.

विशेष परिस्थिति में भी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट वारंट जरूरी

शिकायत में पुलिस अधिकारियों पर सीआरपीसी धारा 46 में वर्णित महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगया है. साथ ही कहा है कि विशेष परिस्थिति में रात के समय किसी महिला की गिरफ्तारी की जाए तो उसके लिए प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट का वारंट जरूरी है. प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से की गई है.

अपील में यह दिया तर्क

राष्ट्रपति सचिवालय ने दिया ऑनलाइन जवाब

दर्ज शिकायत पर राष्ट्रपति सचिवालय ने भी ऑनलाइन जवाब दिया है.राष्ट्रपति भवन की ओर से इस मामले में कहा गया है कि राष्ट्रपति सचिवालय को 6 अक्टूबर को चर्मेश शर्मा की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है. जिसका परीक्षण करवाया जा रहा है.

यूपी पुलिस पर आपराधिक कृत्य का आरोप

चर्मेश शर्मा ने शिकायत में उत्तरप्रदेश की पुलिस व प्रशासन पर सरकार के दबाव में गैर कानूनी आचरण व अपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस पुलिस की कानून की पालना करवाने की जिम्मेदारी है. वही पुलिस राजनीतिक दबाव में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करके गैर कानूनी आचरण पर उतर आई.

पढ़ें- लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद को मुरादाबाद में पुलिस ने लिया हिरासत में

एनएचआरसी में नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी प्रियंका गांधी की रात में गिरफ्तारी पर बूंदी राजस्थान के चर्मेश शर्मा के परिवाद पर यूपी पुलिस के अधिकारियों के विरुद्ध सीतापुर में नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. मानवाधिकार आयोग ने मामला दर्ज करते हुए मामले के डायरी नंबर भी जारी किए हैं.

गौरतलब है कि रविवार रात को किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को सीतापुर में यूपी पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके साथ राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, सांसद दीपेंद्र हुड्डा व प्रियंका गांधी के निजी सहायक संदीप को भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details