बूंदी.उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रात में बिना मजिस्ट्रेट वारंट के गिरफ्तार करने का मामला राष्ट्रपति भवन व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तक पहुंच गया है.
कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने इस मामले में उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति सचिवालय व मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में शिकायत कराई है. शिकायत में बताया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रात के समय गिरफ्तार कर महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया है. उन्होंने कहा कि सूर्यास्त से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक पुलिस किसी भी महिला की गिरफ्तारी नहीं कर सकती. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस अधिकारियों ने देर रात प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर गैर कानूनी आचरण किया है.
विशेष परिस्थिति में भी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट वारंट जरूरी
शिकायत में पुलिस अधिकारियों पर सीआरपीसी धारा 46 में वर्णित महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगया है. साथ ही कहा है कि विशेष परिस्थिति में रात के समय किसी महिला की गिरफ्तारी की जाए तो उसके लिए प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट का वारंट जरूरी है. प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से की गई है.
राष्ट्रपति सचिवालय ने दिया ऑनलाइन जवाब
दर्ज शिकायत पर राष्ट्रपति सचिवालय ने भी ऑनलाइन जवाब दिया है.राष्ट्रपति भवन की ओर से इस मामले में कहा गया है कि राष्ट्रपति सचिवालय को 6 अक्टूबर को चर्मेश शर्मा की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है. जिसका परीक्षण करवाया जा रहा है.