बूंदी. जिले के मातृ और शिशु इकाई के भवन में रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए जच्चा-बच्चा प्राइवेट वार्ड का कलेक्टर आशीष गुप्ता ने लोकार्पण किया है. उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल को सराहा है. अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार के विकास कार्यों में आगे आने का आह्वान किया है.
इस वार्ड को रोटरी क्लब द्वारा वित्त पोषित कर विकसित किया गया है. रोटरी क्लब ने वार्ड में बेड, बेड शीट, अटेंडर टेबल, पीलो, गद्दे, फ्लावर पोट, स्टूल, मेडिसिन टेबल, सैनिटाइजर मशीन, स्टैंड, डस्टबिन आदि आवश्यक सामानों को उपलब्ध करवाया गया है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल की प्रार्थना पर रोटरी क्लब की मानद सदस्यता भी ग्रहण करवाई है.
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने इस दौरान बतााय कि 3 महीने पहले जब वार्षिक निरीक्षण के दौरान बूंदी की मातृ एवं शिशु इकाई में आना हुआ था, तो यह वार्ड बंद पड़ा था. सुविधा थी लेकिन संभालने वाला कोई नहीं था. ऐसे में बूंदी जिला प्रशासन की ओर से इस वार्ड को गोद लेने की पहल की गई. इस पर रोटरी क्लब आगे आया और इस वार को गोद लिया है. जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से रोटरी क्लब इसकी देखरेख करेगा.