राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: मातृ एवं शिशु अस्पताल में खुला प्राइवेट वार्ड, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा - Rajasthan News

बूंदी जिला अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई के भवन में प्राइवेट वार्ड की शुरुआत हो गई है. इसका लोकार्पण बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने किया है. जच्चा-बच्चा प्राइवेट वार्ड को बूंदी रोटरी क्लब ने गोद लिया है और पूरी देखरेख रोटरी क्लब द्वारा की जाएगी. इस वार्ड के शुरू हो जाने के बाद जिले भर से आने वाली प्रसूता को प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा सरकारी अस्पताल में मिलने लगेगी.

बूंदी न्यूज, बूंदी मातृ एवं शिशु अस्पताल, मातृ एवं शिशु अस्पताल में प्राइवेट वार्ड, Private ward in maternal and child hospital
मातृ एवं शिशु अस्पताल में प्राइवेट वार्ड

By

Published : Oct 29, 2020, 5:29 AM IST

बूंदी. जिले के मातृ और शिशु इकाई के भवन में रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए जच्चा-बच्चा प्राइवेट वार्ड का कलेक्टर आशीष गुप्ता ने लोकार्पण किया है. उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल को सराहा है. अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार के विकास कार्यों में आगे आने का आह्वान किया है.

इस वार्ड को रोटरी क्लब द्वारा वित्त पोषित कर विकसित किया गया है. रोटरी क्लब ने वार्ड में बेड, बेड शीट, अटेंडर टेबल, पीलो, गद्दे, फ्लावर पोट, स्टूल, मेडिसिन टेबल, सैनिटाइजर मशीन, स्टैंड, डस्टबिन आदि आवश्यक सामानों को उपलब्ध करवाया गया है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल की प्रार्थना पर रोटरी क्लब की मानद सदस्यता भी ग्रहण करवाई है.

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने इस दौरान बतााय कि 3 महीने पहले जब वार्षिक निरीक्षण के दौरान बूंदी की मातृ एवं शिशु इकाई में आना हुआ था, तो यह वार्ड बंद पड़ा था. सुविधा थी लेकिन संभालने वाला कोई नहीं था. ऐसे में बूंदी जिला प्रशासन की ओर से इस वार्ड को गोद लेने की पहल की गई. इस पर रोटरी क्लब आगे आया और इस वार को गोद लिया है. जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से रोटरी क्लब इसकी देखरेख करेगा.

ये पढ़ें:बीकानेर: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान जारी, दुकानदार ने CMHO को दी धमकी

बता दें कि, सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर यह वार्ड खोला गया है. जिसमें 1 दिन के मरीज को 500 रुपए देने होंगे. इस छोटे से चार्ज में मरीज प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा हासिल कर सकेगा. हालांकि इस प्राइवेट वार्ड में 6 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें व्यवस्थाएं सुसज्जित की गई है.

बता दें कि बूंदी की मातृ एवं शिशु इकाई चार मंजिला है और केवल तीन मंजिला भवन उपयोग में लिया जा रहा है. ऐसे में चौथी मंजिल काम में नहीं आने से वहां पर अव्यवस्थाओं का आलम हो रहा था. इस पर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की पहल पर रोटरी क्लब ने इस भवन में प्राइवेट वार्ड खोलकर एक नई शुरुआत की है. यहां पर मरीज साज-सज्जा और सफाई देख कर खुश हो जाए और उसे बेहतरीन उपचार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details