राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर 31 मार्च तक बंद करवाया निजी कोचिंग संस्थान - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर बूंदी में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. यहां पर शहर भर में निजी स्कूलों, निजी कोचिंग संस्थाओं में छापेमारी कार्रवाई कर वहां पर संचालित हो रही क्लासों को बंद करवाया है. साथ में उन्हें 31 मार्च तक पाबंद भी किया है. कार्रवाई के दौरान शहर में हड़कंप मच गया.

Private coaching institutes closed, कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त
31 मार्च तक बंद करवाया निजी कोचिंग संस्थान

By

Published : Mar 17, 2020, 9:04 PM IST

बूंदी.पूरे देश में कोरोना वायरस से लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में मंगलवार को प्रशासन ने शहर भर में निजी स्कूलों, निजी कोचिंग संस्थाओं में छापेमारी कार्रवाई कर वहां पर संचालित हो रही क्लासों को बंद करवाया है.

31 मार्च तक बंद करवाया निजी कोचिंग संस्थान

बूंदी जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार को मुखबिर की सूचना मिली कि शहर में कुछ निजी संस्थाएं छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवा रही थी. इस सूचना पर नायाब तहसीलदार प्रीतम कुमारी और कानूनगो मूल सिंह शहर भर में कार्रवाई करने पहुंचे. जहां पर शहर के खोजा गेट रोड, गणेश गली, मांझी साहब के कुंड के पास स्थित कई निजी संस्थानों पर छापामार कार्रवाई की.

पढ़ेंः ये कैसी चूक ? सरकार के हृदय कहे जाने वाले सचिवालय में नहीं है कोरोना की जांच के इंतजामात

यहां पर टीम ने निजी संस्थानों के संचालकों से वार्ता कर सभी छात्र-छात्राओं की तुरंत छुट्टी करवाई और उनसे कोचिंग नहीं आने और घर पर ही पढ़ाई करने की अपील की. साथ ही प्रशासन ने इन सभी निजी संस्थाओं के संचालकों को 31 मार्च तक कोचिंग नहीं संचालन करने को लेकर अग्रिम प्रमाण पत्र पर साइन करवा कर उन्हें पाबंद किया. कार्रवाई के दौरान शहर भर में निजी कोचिंग संस्थाओं में हड़कंप मच गया.

तहसीलदार भरत राठौर और नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार से आदेश मिले हैं कि किसी प्रकार की भीड़भाड़ वाली गतिविधियां नहीं हो, उस पर तुरंत कार्रवाई करें. इसको लेकर हमने शहर भर में सोमवार को भी कार्रवाई की थी और आज मंगलवार को भी शहर भर में आधा दर्जन निजी संस्थाओं को हमने बंद करवाया है और हमने उन्हें पाबंद किया है कि वह ऐसा नहीं करें वरना उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ेंःटूरिज्म पर कोरोना अटैक : जयपुर के आमेर महल में नहीं पहुंच रहे सैलानी, पर्यटन विभाग को करोड़ों का नुकसान

बता दें कि प्रशासन ने इन सभी निजी संस्थाओं के संचालकों की पूर्व में ही बैठक लेकर इन्हें चेतावनी दी थी, लेकिन अधिकारियों की चेतावनी को स्कूल के संचालकों ने ताक पर रख दिया और अपनी शिक्षण संस्थाएं चलाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details