राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Priest Murder in Bundi: प्राचीन डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या, कीमती मूर्ति लूट ले गए बदमाश

बूंदी में डोबरा महादेव मंदिर परिसर में पुजारी का (Priest Murder in Bundi) शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मंदिर से भगवान की कीमती मूर्ति भी गायब थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Priest Murder in Bundi
बूंदी में पुजारी की हत्या

By

Published : Jun 6, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 10:39 PM IST

बूंदी. जिले में पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर में सोमवार को पुजारी की हत्या (Priest Murder in Bundi) का मामला सामने आया है. बदमाश मंदिर से भगवान की बेशकीमती प्राचीन मूर्ति को भी लूट ले गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मंदिर पहाड़ी पर स्थित था और बेशकीमती प्राचीन मूर्ति भी वहां पर थी. उसे चुराने के लिए ही बदमाश आए होंगे और विरोध करने पर उन्होंने पुजारी की हत्या कर दी.

बूंदी शहर के नजदीक पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर में सुबह पुजारी का खून से सना शव मिला है. इसके अलावा मंदिर से भगवान की प्राचीन बेशकीमती बेशकीमती मूर्ति भी गायब है. ऐसे में जांच के बाद पुलिस संभावना जता रही है कि मंदिर की प्राचीन मूर्ति को चुराने आए बदमाशों ने ही विरोध करने पर पुजारी की हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना देर रात या फिर सुबह की हो सकती है. इसकी जानकारी पुलिस को दोपहर में मिली है.

बूंदी में पुजारी की हत्या

पढ़ें.Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 बदमाशों से पूछताछ, सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे

मृतक पुजारी लाखेरी निवासी विवेकानंद शर्मा हैं जिनकी खून से सनी लाश मंदिर के परिसर में ही पड़ी मिली. मंदिर में ठाकुरजी की काले पत्थर की बेशकीमती प्राचीन मूर्ति को लूट ले गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले में नाकेबंदी कर इलाकों में बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है.

बूंदी कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि उन्हें चरवाहे ने घटना की सूचना दी थी कि तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पुजारी की लाश पड़ी है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल के अलावा डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मंदिर में ज्यादा लोगों का आने-जाने का क्रम नहीं है. बिल्कुल सूनसान जगह पर यह मंदिर स्थित है. मौके पर संघर्ष के निशान मिले हैं. ऐसे में प्रतीत होता है कि कोई व्यक्ति मूर्ति को उठा कर ले जा रहा होगा जिसका पुजारी ने विरोध जताया और उसके बाद ही उन पर हमला किया गया होगा. बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा ने बताया कि हत्या के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद करीब 7:30 बजे मृत पुजारी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.

Last Updated : Jun 6, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details