राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : बूंदी के पीजी कॉलेज में 17 साल बाद NSUI का बना अध्यक्ष - बून्दी छात्रसंघ अध्यक्ष 2019

बूंदी जिले के चारों कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं.  हालांकि छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी की खबरें भी आई लेकिन नतीजों के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूमते नजर आए और शहर में विजयी जुलूस निकाला. यहां के पीजी कॉलेज में एनएसयूआई ने 17 साल बाद जीत हासिल की है.

बून्दी छात्रसंघ चुनाव 2019, bundi pg collage president

By

Published : Aug 28, 2019, 9:18 PM IST

बूंदी. जिले के पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव एनएसयूआई के लिए 17 साल के लंबे इंतजार के बाद खुशी लेकर आये. यहां एनएसयूआई के प्रत्याशी कैलाश गुर्जर ने पीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता है. सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हुई जो 5 बजे तक चली. एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस लेने से एनएसयूआई प्रत्याशी की जीत की संभावनाएं पहले से बन रही थीं.

कैलाश गुर्जर को कुल 1118 मत मिले और उन्होंने 347 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश मीणा को हराया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की अनुषा त्रिवेदी ने 99 वोटों से विजय हासिल की है. महासचिव पद पर एनएसयूआई के महेंद्र मीणा 197 वोट से एवं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के बंटी कुमार मेघवाल ने 14 मतों से विजय रहे. परिणामों की घोषणा के बाद प्राचार्य ने विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कांग्रेस सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने कैलाश गुर्जर को बधाई दी. इस जीत के बाद प्रत्याशी का विजय जुलूस निकाला गया.

बून्दी पीजी कॉलेज में 17 साल बाद एनएसयूआई ने लहराया परचम

वहीं जिले के विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए ग्रामीण छात्र संगठन के आमिर मोहम्मद को विजेता घोषित किया गया है. आमिर मोहम्मद को 55 में से 20 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विकास पाठक को 18 वोट मिले. महासचिव पद पर विवेक तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी गजेंद्र कुमावत को 9 वोट से हराया. उन्हें 55 में से 32 मत प्राप्त हुए. गजेंद्र कुमावत को 20 वोट मिले हैं जबकि 2 वोट निरस्त हो गए. उपाध्यक्ष पद पर रुति राठौर एवं सचिव पद पर लक्ष्य जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

पढे़ंः सीकर के गर्ल्स कॉलेज में रिकाउंटिंग को लेकर विवाद, पुलिस ने SFI छात्रों पर भांजी लाठियां

बूंदी के कन्या कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है. जिसमें अध्यक्ष पद पर डोली कंवर, उपाध्यक्ष पद पर कविता मीणा, महासचिव संतरा मेघवाल एवं संयुक्त सचिव पद पर ललिता गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए. उधर नैनवा के जयराज मारवाड़ा कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल विजय रहा है. यहां पर अध्यक्ष पद पर आयुष गोस्वामी से 17 मतों से, उपाध्यक्ष अंतिमा मीणा 216 मतों से, महासचिव पार्वती नागर 125 मतों से, संयुक्त सचिव प्रियंका ने पहाड़ीया 158 मतों से जीत हासिल की.

जुलूस के लिए प्रदर्शन
बूंदी जिले के चारों कॉलेजों में चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवा लिया है. प्रशासन द्वारा पहले ही छात्र संगठनों को चेतावनी दे दी गई थी कि किसी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा लेकिन फिर भी जीत के बाद कई छात्र संगठनों ने विजय जुलूस निकाला. पीजी कॉलेज के सभी प्रत्याशियों को शपथ के बाद पुलिस कस्टडी में ले लिया गया और शहर से दूर छोड़ दिया गया जिससे वह जुलूस नहीं निकाल पाए.

पढ़ेंः 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

लेकिन एनएसयूआई की 17 साल बाद जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता सर्किट हाउस तथा पीजी कॉलेज के बाहर जाम लगाकर बैठ गए. करीब आधे घंटे तक यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर पुलिस बल तैनात रहा. उधर प्रशासन के सामने विजय रहे प्रत्याशी को वापस बुलाने एवं विजय जुलूस की कार्यकर्ताओं ने मांग रखी. विजय जुलूस निकाला जाए तभी हम यहां से उठेंगे. ऐसे में जीते हुए प्रत्याशी को बुलाया और तब जाकर विवाद शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details