राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : पंचायत राज चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - Bundi Panchayat Raj elections

बूंदी में पंचायत राज चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है. प्रथम फेज में केशोरायपाटन में चुनाव संपन्न होंगे. साथ ही शांतिपूर्वक मतदान और चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शहर के हाई सेकेंडरी स्थित नियुक्त सहायक मतदान अधिकारी को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण दिया गया है.

rajasthan news, चुनाव की तैयारियां पूरी, बूंदी पंचायत राज चुनाव, bundi news , बूंदी में प्रथम फेज में चुनाव
चुनाव की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 9, 2020, 8:03 PM IST

बूंदी. जिले में पंचायतराज चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गई है. गुरुवार को नाम वापसी का दिन है, ऐसे में पंच और सरपंचों के नामांकन निर्देशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. साथ ही शांतिपूर्वक मतदान और चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शहर के हाई सेकेंडरी स्थित नियुक्त सहायक मतदान अधिकारी को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण दिया गया है.

बूंदी पंचायत राज चुनाव की तैयारियां पूरी

पंचायत चुनाव 2020 के तहत केशोरायपाटन और बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नियुक्त सहायक मतदान अधिकारी द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ को प्रथम सेंद्धान्तिक और प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में और पुलिस सभागार में दिया गया.

केशवरायपाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान कर्मी के लिए संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी ने कहा कि मतदान कर्मी अपने दायित्व कर्तव्य समझकर जाएं और निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाएं. मतदान में द्वितीय तृतीय और चतुर्थ सहायक मतदान अधिकारियों की भी महत्ती भूमिका रहेगी. वहीं चतुर्थ सहायक मतदान अधिकारी के पास वार्ड पंच के निर्वाचन से संबंधित दायित्व होंगे.

पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

अधिकारी ने बताया कि मतदान दल को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना होगा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रशिक्षण प्रभारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम से और पंच पद का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसलिए पूरी प्रक्रिया को विशेष सतर्कता के साथ संपन्न कराया जाए.

राजेश जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अपनी किसी भी शंका का समाधान यहीं पर कर लिया जाए. केशवरायपाटन और बूंदी पंचायत समिति के लिए नियुक्ति मतदान कार्मिकों को सैद्धांतिक परीक्षण के बाद प्रयोग उचित प्रशिक्षण दिया गया. इसमें ईवीएम संबंधित तकनीकी जानकारियां और कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया गया. वहीं मत पेटी से होने वाले चुनाव की प्रक्रिया बताई गई.

पढ़ेंः जयपुर शहर भाजपा को 2 जिला इकाई बनाने का प्रस्ताव अटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद थे प्रस्ताव से

बता दें कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पंचायत राजस्थान संस्थाओं के चुनाव क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है. आदेशों के अनुसार पंच सरपंच के लिए मतदान 17 जनवरी, 22 जनवरी और 19 जनवरी 2020 को होगा. प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व सूखा दिवस घोषित रहेगा. वहीं पहली बार सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से होने जा रहा है जबकि वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर पर होगा. ऐसे में दोनों ही चुनाव प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details