बूंदी. जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए निर्वाचन के मतों की गणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजकीय महाविद्यालय में 22 जिला परिषद तथा 97 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतों की गणना होगी. इनमें पंचायत समिति बूंदी के 15, तालेड़ा के 17, केशवरायपाटन के 23, नैनवां के 19 एवं हिण्डोली के 23 सदस्यों के लिए 4 चरणों में हुए मतों की गणना होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने सोमवार को मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों की रोशनी, सफाई, प्रवेश आदि व्यवस्थाओं, का जायजा लिया तथा मतगणनाकर्मियों व बूथ एजेंटों के मार्ग आदि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मतगणना के लिए टेबिलों का निर्धारण
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए 86 टेबिले लगाई गई है. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बूंदी के जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 44 में 9 टेबिल एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कमरा नम्बर 43 में 9 टेबिलों पर गणना की जाएगी. पंचायत समिति तालेड़ा के जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 18 में 9 टेबिल एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कमरा नम्बर 17 में 9 टेबिल की व्यवस्था की गई है.
पंचायत समिति नैनवां के जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 143 में 9 टेबिल एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कमरा नम्बर 144 में 9 टेबिल की व्यवस्था की गई है. पंचायत समिति केशवरायपाटन के जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 51 में 7 टेबिल एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कमरा नम्बर 50 में 7 टेबिल की व्यवस्था की गई है. पंचायत समिति हिण्डोली के जिला परिषद सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 125 में 9 टेबिल एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए कमरा नम्बर 124 में 9 टेबिल की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-अलवर में मॉब लिंचिंग का प्रयास...गोवंश ले जा रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral
धौलपुर में क्राइम बैठक
धौलपुर में पुलिस लाइन के सभागार में एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक का आयोजन निकाय चुनाव को लेकर किया गया है. 11 दिसंबर 2020 को बाड़ी, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर शहर में नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे. जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देशित किया है.
मतगणना से जुड़े हुए अधिकारियों को प्रशिक्षण