बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव का द्वितीय चरण जारी है. यहां नैनवा पंचायत समिति के 179 बूथों पर मतदान हो रहा है. करीब 1 लाख 31 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों में महिला पुरुषों में उत्साह नजर आ रहा है और जैसे ही दोपहर हुई है, तो लोग घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा इन मतदान स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही मतदान करवाया जा रहा है.
बूंदी के नैनवा में हो रहा मतदान महिला हो पुरुष हो सभी अपने गांव की सरकार चुनने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. नैनवा पंचायत समिति में 45 पंचायत समिति सदस्य मैदान में है. साथ ही 5 जिला परिषद प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना की विधानसभा क्षेत्र की नैनवा पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनावों में मंत्री सहित उनके प्रत्याशियों ने भी प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है और मंत्री की यहां साख दांव पर लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली
12 बजे तक मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो नैनवा पंचायत समिति में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि 5 बजे तक करीब 50 से 55 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है. बता दें कि प्रथम चरण में तालेड़ा और बूंदी पंचायत समिति में मतदान हुआ था और मतदान का आंकड़ा शत प्रतिशत चुनाव आयोग के अनुसार अच्छा रहा था. उम्मीद नैनवा में भी प्रशासन की यही है कि 70 प्रतिशत मतदान नैनवा पंचायत समिति में हो.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान की कही बात...
बूंदी में पंचायती राज चुनाव को लेकर द्वितीय चरण का नैनवा पंचायत समिति में मतदान जारी है शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. वहीं नैनवा पंचायत समिति के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां हर वर्ष बूथों पर विवाद की स्थिति पैदा होती है, लेकिन इस बार प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद होने के चलते इस चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न रहा. सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी को लेकर बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ईटीवी भारत बातचीत करते हुए निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन की मतदान के दौरान पालना की जा रही है और शांति पूर्वक निष्पक्ष तरीके से मतदान हो, ऐसे निर्देश सभी कर्मचारियों को दिए गए हैं. खास तौर पर चुनाव कार्यों में नियोजित प्रत्येक कर्मचारियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करने, फेस मास्क लगाने चुनाव कार्य के लिए चयनित प्रत्येक मतदान केंद्र को उपयोग से पूर्व से सैनिटाइजेशन करने, मतदान दलों की रवानगी से पूर्व थर्मल स्क्रीन करने सहित कई मामलों को लेकर आवश्यक सावधानियां बरती हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों को सर्तकता बरतने के लिए निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को पान गुटखा, तंबाकू आदि लेकर आने वाले मतदाताओं को प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए. निर्वाचन अधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा कि पूर्व में प्रथम चरण में हुए मतदान में जिस तरीके से प्रशासन और कार्मिकों ने काम किया, उसका असर मतदान में देखने को मिला है और शत-प्रतिशत मतदान वहां हुआ है. संभावना है कि यहां भी शत-प्रतिशत मतदान रहा.