बूंदी. जिले में हिंडौली उपखंड के बसोली में बुधवार देर रात अवैध बजरी पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध कार की तलाशी कर 8 कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
संदिग्ध कार की तलाशी में 8 कट्टों में मिला 200 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा - Bundi police
बूंदी में बुधवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में डोडा चुरा बरामद किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बसोली थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि बीती देर रात अवैध बजरी की कार्रवाई करने गई टीम के वापस थाने पर लौट रहे थी. उसी दौरान थाना क्षेत्र के नेगढ़ के पास कच्चे रास्ते से होकर एक कार आती हुई नजर आई. जिसे टीम ने रुकवाना चाहा, लेकिन कार चालक पुलिस को देख कार को रिवर्स में पिछे काफी दूर तक भगाकर ले गया और कार छोड़कर चालक भागने लगा. तभी पुलिस ने चालक का दुर तक पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया और कार की तलाशी ली. जिसमें रखें 8 कट्टों में चुरा भरा मिला. जिसका वजन करीब 200 किलो 500 ग्राम है.