बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को एसीजीएम कोर्ट ने 9 दिन की जेल भेज दिया है. जिसके बाद अब पायल रोहतगी को बूंदी जेल में 9 रात गुजारनी पड़ा सकती है. वहीं, अभिनेत्री के वकील ने मंगलवार को फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंगलवार को पायल रोहतगी के मामले में बूंदी के कोर्ट में सुनवाई होगी.
पांच महिलाओं के साथ सामान्य महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेंगी पायल रोहतगी बूंदी कोर्ट के अभिनेत्री को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें शहर से 10 किलोमीटर दूर बूंदी तालाब गांव में स्थित जिला कारागृह में लाया. जहां पायल का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया गया और उसके बाद सामान्य कैदी की तरह रजिस्टर में नाम और हस्ताक्षर कराए गए.
पढ़ें-जेल भेजी गईं पायल रोहतगी, नेहरू पर बनाया था विवादित वीडियो
जिसके बाद पायल रोहतगी को सामान्य महिला कैदी वार्ड में भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार कैदी वार्ड में जाकर पायल रोहतगी कुर्सी पर बैठ गईं. वहीं, इस महिला सामान्य कैदी वार्ड में जेल प्रबंधक की ओर से एक टीवी और न्यूज पेपर की व्यवस्था करवाई गई है. जेल प्रशासन का कहना है कि पायल रोहतगी हमारे लिए एक सामान्य कैदी है और उसे सामान्य तरीके से ही हम व्यवस्था दे रहे हैं, कोई नई सुविधा नहीं है.
जेल प्रभारी लोकाज्जवल ने बताया कि पायल रोहतगी ने सुबह से खाना नहीं खाया है. जेल में सुबह-शाम ही खाना मिलता है और उनके जेल में आने तक सुबह का खाना वितरित हो चुका था. वहीं, अब अभिनेत्री शाम का खाना लेंगी या नहीं यह अभी नहीं बता सकते. जेल प्रभारी के अनुसार पायल के पति की ओर से उनके अतिरिक्त कपड़े भी जेल प्रबंधन को उपलब्ध करवाए गए हैं. फिलहाल, अभिनेत्री पायल रोहतगी एक सामान्य दिनचर्या जेल में बिता रही हैं.
बता दें कि पायल रोहतगी के साथ पांच अन्य मामलों में सजा काट रही विचाराधीन महिला कैदी भी है. जिनके साथ ही अभिनेत्री की महिला कैदी वार्ड में रात गुजारेगी. बूंदी जेल में इन महिला कैदियों के लिए अलग से कैंटीन भी लगाई गई है, जहां पर पायल रोहतगी आराम से जाकर कुछ भी खा सकती है.