केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के केशवरायपाटन शहर में इन दिनों चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. आए दिन हो रही चोरी वारदातों से व्यापारियों और आमजन में खौफ का माहौल है. वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस खामोश नजर आ रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते नजर आ रहे है. बीती देर शाम को भी शहर की दो दुकानों में चोरी की दो वारदातें हुई, जिनमे से एक दुकान में से चोर रुपयों से भरा बैग पार करता सीसीटीवी में कैद हो गया.
वारदातों पर अंकुश नहीं लगने से व्यापार संगठन आक्रोशित हैं. व्यापारिक संगठनों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताते हुए गुरुवार को केशवरायपाटन बंद रखने का निर्णय लिया है. बुधवार देर शाम को कुछ नकबजनों ने राधेश्याम चित्तौड़ा की दुकान से तेल के दो पीपे और गोपाल चित्तौड़ा की दुकान से पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया, जिसमें 15 हजार रुपए रखे थे. यह वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.