राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः पुलिस कांस्टेबल पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, कांस्टेबल सस्पेंड - Bundi News

बूंदी के हिंडोली थाना इलाके में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाने की कोशिश की. वहीं, एसपी शिवराज मीणा ने मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

बूंदी पुलिस न्यूज , Constable Suspend
पुलिस कांस्टेबल पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Feb 12, 2020, 11:38 PM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाने की कोशिश की. वहीं, एसपी शिवराज मीणा ने मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस कांस्टेबल पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप

बता दें कि हिंडोली पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अधिकारियों ने ग्रामीणों की भीड़ से पुलिस कांस्टेबल को छुड़वाया और थाने लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के मामले में कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, कांस्टेबल ने भी अपने साथ हुई बदसलूकी और बंधक बनाकर मारपीट करने की रिपोर्ट ग्रामीणों के विरूद्ध दी है. हिंडोली पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-अलवरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल हिंडोली थाना इलाके में किसी परिवाद को लेकर गांव में गया था, तभी उसके ऊपर ग्रामीणों ने छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की. कांस्टेबल की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को थाना लाई.

पीड़िता का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. हिंडोली उपाधीक्षक श्यामसुंदर बिश्नोई का कहना है कि दोनों ही प्रकरणों में हिंडोली पुलिस थाना अधिकारी जांच कर रहे हैं और दोनों ही प्रकरणों में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details