बूंदी. जिले के हिंडोली थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाने की कोशिश की. वहीं, एसपी शिवराज मीणा ने मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि हिंडोली पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अधिकारियों ने ग्रामीणों की भीड़ से पुलिस कांस्टेबल को छुड़वाया और थाने लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के मामले में कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, कांस्टेबल ने भी अपने साथ हुई बदसलूकी और बंधक बनाकर मारपीट करने की रिपोर्ट ग्रामीणों के विरूद्ध दी है. हिंडोली पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.