बूंदी.जिले में एक हेड कांस्टेबल और उसके परिजनों पर बेखौफ हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को सिटी कोतवाली से अंहिसा सर्कल तक सरेआम बाजार में परेड कराई. इस दौरान बदमाश अपना चेहरा छुपाते हुए बगले झांकते नजर आए. हमले का मुख्य आरोपी सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने अन्य आरोपियों को हाल ही में गिरफ्तार किया था. इस हमले की वारदात को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को सरेआम बाजार में परेड करवाई.
कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक छ बदमाशों को पकड़ चुकी है. पुलिस रिमांड लेने के बाद जानलेवा हमला करने के बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है. आरोपियों को कोतवाली थाना क्षेत्र से शहर के मुख्य बाजारों में पैदल घुमाया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कांस्टेबल का बेटा प्लॉट बेचने के दौरान उसके कमिशन में अपना हिस्सा मांग रहा था. जबकि जब प्लॉट का सौदा किया गया तो वह उसमें शामिल नहीं था. कांस्टेबल का बेटा उन पर वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगा रहा था. इसी से परेशान होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें -बूंदी: अज्ञात बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर चाकू से किया हमला, हिरासत में 2 लोग
बूंदी पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह के घर पर हमला करने के मुख्य आरोपी सहित अन्य बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि हमले में शामिल तीन बदमाशों को घटना के दूसरे दिन और मुख्य आरोपी को सुल्तानपुर से कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था. हमले का मुख्य आरोपी प्रह्लाद गुर्जर है, जो सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके साथ ही पांच अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा है, जिनमें राम सहाय, मस्त राम, नरेन्द्र उर्फ नीरू, मनीष कुमार ओड और गोविंद उर्फ बंटी शामिल है. वहीं, सोमवार को इन बदमाशों को लेकर पुलिस ने कोतवाली से लेकर अहिंसा सर्कल तक सरे बाजार परेड कराई तो देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. सभी आरोपी अपना मुंह छुपाते हुए इधर-उधर झांकते नजर आए. साथ ही कोतवाल पवन कुमार मीणा आरोपियों के साथ आगे चलते दिखे.
जानें पूरा मामला :बूंदी पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह के घर पर बदमाशों ने बुधवार की रात को हथियारों से लैस होकर हमला किया था. बदमाश कार व बाइक से हेड कांस्टेबल के घर पहुंचे थे और तोड़फोड़ हमला किए. पहले बदमाशों ने बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और इसके बाद में घर के दरवाजे व खिड़कियों को तोड़ा. हालांकि, जब हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह बाहर आए तो उन पर तलवार से हमला किया. इसी बीच उनकी पत्नी और बेटे के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी. हमले से पहले प्रह्लाद गुजर और हेड कांस्टेबल के बेटे के बीच किसी प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी. ऐसे में आरोपी ने ऊपर हमला कर दिया था.