राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 4 ट्रैक्टर भी बरामद - Bundi Police News

बूंदी की डाबी थाना पुलिस ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके गिरफ्त से 4 ट्रैक्टर भी बरामद की है.

अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश,  Interstate tractor thief gang busted
अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jan 14, 2020, 8:33 PM IST

बूंदी.जिले की डाबी थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे 4 ट्रैक्टर को भी बरामद किया है. जिले में लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसको लेकर एसपी ममता गुप्ता ने टीम का गठन किया और गिरोह का खुलासा किया.

अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि एक आरोपी जो कोटा ग्रामीण का रहने वाला है, इसके तार नागौर जिले के हिस्ट्रीशीटर से जुड़े हुए थे और जेल में रहकर दोनों ने गैंग की शुरुआत की. आरोपी सुरेश नागौर के इस हिस्ट्रीशीटर की गैंग को चला रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक बोलेरो, कैंपर और एक मोटरसाइकिल भी चुराने की बात कबूली है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों में से कोटा निवासी सुरेश बेरवा आदतन अपराधी है और इस तरीके की चोरी की वारदातों में लिप्त रहता है .

पढ़ें- डूंगरपुर: घाटी महाकालेश्वर मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि इस आरोपी ने कई वारदातें भी गठित की है. उन्होंने बताया कि इसके तार नागौर के एक बड़े हिस्ट्रीशीटर से जुड़े हुए हैं, जो इसी तरह से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का अड्डा चलाता था. इन दोनों की मुलाकात एक जेल में हुई थी और जेल में मुलाकात के बाद नागौर के हिस्ट्रीशीटर की गैंग को सुरेश बेरवा जेल से रिहा होने के बाद चला रहा था.

सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश बेरवा कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में अपनी गैंग को शुरू किया और यहां पर ट्रैक्टर सहित वाहनों की चोरी करना सहित अन्य वारदातें करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में 3 अपराधी शातिर रहे जबकि एक अपराधी को पुलिस ने खरीदारी करते हुए गिरफ्तार किया है.

डाबी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस हाईवे पहुंची और हरिमोहन पुत्र छोटेलाल, विनोद पुत्र नंदलाल, सुरेश पुत्र रामकल्याण, ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां पर डाबी थाना पुलिस को कोर्ट ने 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details