बूंदी. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि 22-9-2021 को थाना तालेड़ा क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में पानी से भरी एक खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिस पर आज तालेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी अर्जुन सैनी को कोटा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तलवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित झाखमुंड की खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला था. मौके पर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह सिंह मैं जाब्ते के पहुंचे और शव को पानी से निकलवाया. लाश को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने मारकर गले व हाथ-पांव में लोहे की जंजीर से बांधकर गले में भारी-भरकम लोहा लटकाकर पानी में फेंक दिया.
मामला हत्या का प्रतीत होने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया : पुलिस के मुताबिक लाश चार-पांच दिन पुरानी थी, इसलिए उसकी पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. लेकिन तालेड़ा थाना पुलिस कैलाश के फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भेज कर 24 घंटे में ही लाश की पहचान कर ली गई थी. लाश की पहचान आजाद उर्फ पवन पुत्र रामदेव जाती कुमावत उम्र 25 वर्ष निवासी बूंदी के रूप में हुई. जांच में सामने आया कि मृतक आजाद उर्फ पवन का बूंदी निवासी भीम सैनी की लड़की से प्रेम-प्रसंग था. मृतक आजाद पहले भीम सैनी के बगल में रहता था तथा यह इनके घर पर आता-जाता रहता था.
दोनों शादी करना चाहते थे : मृतक आजाद व भीम सैनी की लड़की दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का पिता व चाचा शादी करने को राजी नहीं थे. इसी कारण दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली तथा जयपुर हाइकोर्ट में रीट पिटीशन लगा दी. भीम व अर्जुन सैनी ने सोचा कि हाइकोर्ट में लड़की ने रीट पिटीशन लगा दी और वह लड़के के पक्ष में बयान देगी. इसलिए उन्होंने आजाद को बहला- फुसलाकर कोटा बुला लिया तथा उसको विश्वास दिलाया कि तुम दोनों की शादी करा देंगे व हमारे पास ही रख लेंगे.