राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना पर कलाकारी: कवि देवकी दर्पण ने कोरोना पर लिखा राजस्थानी गीत...यहां सुनें

बूंदी जिले के केशवरायपाटन में स्थित रोटेदा गांव के कवि देवकी दर्पण कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पहले भी वो कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर चुके हैं. कवि देवकी राजस्थानी भाषा में कविताएं लिख रहे हैं.

कवि देवकी दर्पण ने कोरोना पर गाया राजस्थानी गीत, Poet Devaki Darpan sings a Rajasthani song on the corona
कवि देवकी दर्पण ने कोरोना पर गाया राजस्थानी गीत

By

Published : Mar 31, 2020, 2:44 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के रोटेदा गांव निवासी कवि देवकी दर्पण कोरोना वायरस को लेकर कविता के माध्यम से आमजन को सतर्क कर रहे हैं. दर्पण ने पहले भी कविता के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया था. वहीं, उन्होंने राजस्थानी भाषा में नई रचना बनाकर फिर से लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है.

कवि देवकी दर्पण ने कोरोना पर गाया राजस्थानी गीत

पढ़ें-लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात को हर ग्रामीण अंचल को समझाना उनका धर्म है. जिसके लिए वो कविताएं लिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details