राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: लाखेरी निवासी कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप - एसडीएम जनक सिंह

बूंदी के लाखेरी का निवासी कोटा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कस्बे के इंद्रपुरा क्षेत्र में सौ मीटर तक जीरो मोबिलिटि क्षेत्र घोषित किया है.

राजस्थान न्यूज, bundi news
बूंदी में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 19, 2020, 1:39 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी शहर निवासी एक शख्स के कोटा में कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने कस्बे के इंद्रपुरा क्षेत्र में सौ मीटर तक जीरो मोबिलिटि क्षेत्र घोषित किया है. जिसके बाद मौके पर एसडीएम जनक सिंह, डीएसपी घनश्याम वर्मा सहित मेडिकल टीम ने पूरी स्थिति का जायजा लिया.

बूंदी में मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, मेडिकल विभाग ने पॉजिटिव आए शख्स के परिजनों की स्क्रीनिंग करके 18 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग ली गई है. फिलहाल क्षेत्र के बाजारों को बंद करवा दिया गया है. बूंदी एडीएम भी लाखेरी पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली.

पढ़ें-बूंदी: शंकर लाल को 2 दिन में इलाज नहीं मिला तो दोनों आंखें खो देंगे...लगा रहे हैं मदद की गुहार

गौरतलब है कि पिछले दिनों पॉजिटिव आए शख्स की माता का निधन हो गया था. जिसके चलते शख्स 15 दिनों से लाखेरी में ही था. उनकी 14 जुलाई को कोटा में तबीयत खराब हुई थी और 17 जुलाई को कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसके बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने सोशल डिस्टेंस, मास्क, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने इत्यादि नियमों की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details