बूंदी.कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गरीब वर्गों को करना पड़ रहा है हालांकि सरकार ने भी अपने स्तर पर इन गरीब वर्ग के लिए कुछ योजनाएं भी शुरू की है. साथ में कुछ सामाजिक संस्थाएं भी इन गरीब लोगों के घर पर पहुंचकर इन्हें खाने-पीने सहित राशन सामग्री के सामान पहुंचा रही है. इसी कड़ी में अब बूंदी का किन्नर समाज भी आगे आ गया है और इन गरीब परिवारों को राशन सामग्री खुद घर जाकर उन्हें वितरित कर रहा है.
बूंदी किन्नर समाज की अध्यक्ष काजल बाई, सदस्य बॉबी बाई, कटरीना बाई खुद गरीब बस्ती में जाकर इन परिवारों से मिल रही है और उन्हें 25 किलो वाली राशन सामग्री का किट वितरित कर रही है. इस 25 किलो के राशन किट में एक परिवार 10 से 15 दिन तक का भोजन तैयार कर लेगा.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
शहर के माटुंदा रोड स्थित लोहार और भील बस्ती में यह किन्नर समाज के लोग राशन सामग्री लेकर पहुंचे और झोपड़पट्टी में जाकर इन सदस्यों ने परिवार के मुखिया को राशन सामग्री दी. एक जगह तो इन राशन सामग्री को लेकर महिला किन्नर समाज के सदस्यों के सामने रो पड़ी और कहा कि इस तरीके के अच्छे कार्य को देखकर बहुत अच्छा लगता है.