बूंदी. जिले के हिंडोली गंगरावल महाराज के स्थान पर बुधवार को गुर्जर समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया. इस बैठक में हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के समुचित गुर्जर समाज के लोग महापंचायत में शामिल हुए. बैठक में समाज से जुड़े लोगों ने एसड़ीएम को मौके पर बुलाकर ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया.
गुर्जर समाज के लोगों ने दिया अल्टीमेटम एसडीएम मुकेश चौधरी, डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई आदि प्रशासनिक अधिकारी गंगरावल महाराज के स्थान पर पहुंचे. जहां समाज से जुड़े लोगों ने गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष बालू सिंह कसाना के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया.
पढ़ें-झालावाड़ : ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरी बस, 11 यात्री जख्मी
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर 2 दिन में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे को जाम करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे, जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा. हिंडोली व आसपास के सभी गुर्जर समाज के लोग कर्नल किरोड़ी बैंसला के साथ हैं. इससे पहले समाज से जुड़े लोगों ने गंगरावल महाराज स्थान पर समाज की विशाल बैठक बुलाई. जहां बारी बारी से समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने अपनी बात रखी.
बता दें कि हिंडोली विधानसभा से सूबे की सरकार में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना विधायक हैं और गुर्जर आरक्षण के प्रतिनिधि बनकर आंदोलन कर्ताओं से खेल मंत्री अशोक चांदना वार्ता भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र से अब गुर्जर आरक्षण की आग सुलगने लगी है.