बूंदी.जिले में सीवरेज और सड़क की बदहाल स्थिति से परेशान होकर बालचंद पाड़ा इलाके में लोगों ने जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगाकर नगर परिषद और सीवरेज कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर नगर परिषद व कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे समझाइश कर सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
बालचंद पाड़ा इलाके में लोगों ने सीवरेज की बदहाली से परेशान होकर लोगों ने जाम लगा दिया. वहीं सड़क पर बैठकर लोगों ने जमकर सीवरेज का काम करने वाली कंपनी और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की समझाइश की. लेकिन, लोग नहीं माने और नगर परिषद अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.