राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने किया रोडजाम - बूंदी में विरोध प्रदर्शन

बूंदी के बालचंद पाड़ा इलाके में सीवरेज से टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने रोडजाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से खुदी पड़ी है और उससे उड़ने वाली धूल से उनका जीना दूभर हो रहा है. नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

broken road in Bundi, बूंदी न्यूज
टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने किया रोडजाम

By

Published : Mar 14, 2020, 6:29 PM IST

बूंदी. शहर में सीवरेज से टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने पर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. लोगों का आरोप था कि सीवरेज के कारण सड़क पूरी तरह से खुद गई है और उससे उड़ने वाली धूल से उनका जीना दूभर हो रहा है. नगर परिषद और सीवरेज ठेकेदार से बात की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते लोगो ने जाम लगाया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने किया रोडजाम

शहर के बालचंद पाड़ा इलाके और तिलक चौक में पिछले एक माह से सीवरेज कार्य चल रहा है. यहां पर सड़क की खुदाई कर सीवरेज डाली जा रही है और कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सीवरेज निर्माण कंपनी ने सड़क की खुदाई होने के बाद वहां पर नई सड़क नहीं बनाई है. जिसके चलते सड़क से उड़ती धूल लोगों का जीना दूभर कर रही है. साथ ही लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

स्थानीय लोगों ने बूंदी नगर परिषद और सीवरेज के ठेकेदार से भी वार्ता कर इस समस्या को दूर करने को लेकर कहा तो उन्हें आश्वासन मिला. ऐसे में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और उन्होंने तिलक चौक स्थित नगर परिषद और सीवरेज ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने सूरजगढ़ के युवाओं को दिया सरकारी कॉलेज का तोहफा

करीब 3 घंटे तक अधिकारियों के नहीं आने के चलते लोगों ने जाम लगाए रखा. साथ ही टायर जलाकर प्रदर्शन करते रहे. मौके पर नगर परिषद और सीवरेज के ठेकेदार मौके पर पहुंचे. जल्द ही इस सड़क का निर्माण कराने को लेकर आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया.

बता दें कि सीवरेज की खुदाई करीब 1 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में की गई है. सड़क पूरी तरह से जर्जर हो रही है. यह इलाका पर्यटन क्षेत्र इलाका है. यहां पर देश-विदेश से टूरिस्ट घूमने आते हैं. उन्हें भी सड़क को देखते हुए परेशानी का सामना तो करना पड़ता है. साथ ही आम जनों का जीना भी दूभर हो रहा है. यही कारण रहा कि आज लोग सड़क पर उतरे और उन्होंने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details