बूंदी. शहर में सीवरेज से टूटी सड़क का निर्माण नहीं होने पर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. लोगों का आरोप था कि सीवरेज के कारण सड़क पूरी तरह से खुद गई है और उससे उड़ने वाली धूल से उनका जीना दूभर हो रहा है. नगर परिषद और सीवरेज ठेकेदार से बात की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते लोगो ने जाम लगाया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
शहर के बालचंद पाड़ा इलाके और तिलक चौक में पिछले एक माह से सीवरेज कार्य चल रहा है. यहां पर सड़क की खुदाई कर सीवरेज डाली जा रही है और कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सीवरेज निर्माण कंपनी ने सड़क की खुदाई होने के बाद वहां पर नई सड़क नहीं बनाई है. जिसके चलते सड़क से उड़ती धूल लोगों का जीना दूभर कर रही है. साथ ही लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने बूंदी नगर परिषद और सीवरेज के ठेकेदार से भी वार्ता कर इस समस्या को दूर करने को लेकर कहा तो उन्हें आश्वासन मिला. ऐसे में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और उन्होंने तिलक चौक स्थित नगर परिषद और सीवरेज ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.