राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - etv bharat

बूंदी के आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को एक मरीज की मौत होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोरोना रिपोर्ट आने के पहले ही मरीज की मौत हो गई. ऐसे में रिपोर्ट आने तक प्रशासन ने शव परिजनों को नहीं सौंपा. दोपहर बाद मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने परिजनों को शव सौंपा.

मरीज की मौत से मचा हड़कंप, Stirred due to death of patient
आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत

By

Published : May 8, 2020, 7:56 PM IST

बूंदी. राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं. इसी बीच शुक्रवार को बूंदी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. यहां पर प्रशासन ने मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भेजी थी. ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज की मौत हो गई.

प्रशासन ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और जब तक रिपोर्ट नहीं आई तब तक उसे परिजनों को सुपुर्द नहीं किया. दोपहर बाद मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि तालेड़ा के तीतर वासा गांव का निवासी मदन मोहन टीबी का मरीज था और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते प्रशासन द्वारा उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था.

जहां पर गुरुवार को उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ली गई थी और शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आनी थी, उसके पूर्व उसकी मौत हो जाने के चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि प्रशासन कोरोना सामान्य मरीज मान रहा था.

पढ़ेंःजिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली हैं. आइसोलेशन वार्ड में 200 से अधिक मरीज को क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. ऐसे में आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद अन्य मरीजों में भी हड़कंप मच गया. फिलहाल प्रशासन द्वारा और को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details