बूंदी. राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं. इसी बीच शुक्रवार को बूंदी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. यहां पर प्रशासन ने मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भेजी थी. ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज की मौत हो गई.
प्रशासन ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और जब तक रिपोर्ट नहीं आई तब तक उसे परिजनों को सुपुर्द नहीं किया. दोपहर बाद मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि तालेड़ा के तीतर वासा गांव का निवासी मदन मोहन टीबी का मरीज था और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते प्रशासन द्वारा उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था.