राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: बूंदी के देलूंदा में शांतिपूर्वक मतदान जारी, सुनिए लोगों ने क्या कहा... - rajasthan news

बूंदी में देलूंदा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 93 में रविवार सुबह 8 बजे से शांतिपूर्वक मतदान जारी है. ग्रामीण लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. यही नहीं, इस गांव में बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. शाम 5 बजे तक मतदान समाप्त होने के बाद सरपंच पद हेतु मतगणना शुरू हो जाएगी.

बूंदी में मतदान, Voting in Bundi, राजस्थान की न्यूज, rajasthan news
बूंदी में मतदान जारी

By

Published : Feb 2, 2020, 2:07 PM IST

बूंदी. जिले की देलूंदा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 93 में शांतिपूर्वक मतदान जारी है. ग्रामीण पानी, नाली, सड़क सहित कई प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं 12 बजे तक 50 फिसदी मतदान हो चुका है.

बूंदी में मतदान जारी

पंचायत राज चुनाव के तहत तीसरे चरण में 29 जनवरी को जिले की बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे. यहां पर तालेड़ा पंचायत समिति की देलूंदा ग्राम पंचायत के एक बूथ पर परिणाम जारी होने के दौरान ईवीएम मशीन का डाटा उड़ गया था. डाटा उड़ जाने के चलते प्रशासन की ओर से परिणाम को शून्य घोषित किया गया था. उसके बाद प्रशासन ने एक बूथ के परिणाम को निरस्त कर फिर से उसी बूथ पर चुनाव कराने का निर्णय लिया और 2 फरवरी को तारीख तय की.

पढ़ेंः दिव्यांग छात्र को टैंक में फेंकने की टीम ने की जांच...सामने आई ये सच्चाई

वहीं, रविवार को इस ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 93 में शांतिपूर्वक सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया जो दोपहर तक जारी है. यहां पर ग्रामीणों का हुजूम एक-एक कर झुंड के रूप में मतदान स्थल पर पहुंच रहा है. लाइनों में लगकर ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस गांव में बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर इस मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने ग्रामीणों से बात की, जहां ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई. उन्होंने कहा कि इन 5 सालों के अंदर देलूंदा ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. ना सड़क बनी ना आवास बने, ना नालियों का निर्माण सही से हो सका. ग्रामिणों ने कहा कि पूरे 5 साल देलूंदा ग्राम में ग्रामीण विकास को तरसते रहे, उसी को लेकर हम आज मतदान कर रहे हैं.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः भगवान देवनारायण के यहां मिलती है जहरीले कीड़े और सांप के रोगों से मुक्ति

वहीं महिला मतदाता भी खुलकर अपनी बात रखते नजर आई और कहा कि कई बार हमने सरपंच से मिलकर अपनी मांगे बताई थी. लेकिन सरपंच साहब ने उन बातों का ध्यान नहीं रखा. महिलाओं ने कहा कि हमने सरपंच से शौचालय की मांग की थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिसके चलते हमें खुले में शौच करना पड़ता है. ग्रामीण इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि देलूंदा ग्राम पंचायत के इस बूथ पर 991 वोट हैं जो 3 महिला सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शाम 5 बजे तक मतदान समाप्त होने के बाद सरपंच पद हेतु मतगणना शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details