राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की सरगर्मियां तेज, विधायक ने दावेदारों के लिए आवेदन - District Council Member Election

पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से बूंदी की पर्यवेक्षक व विधायक शकुंतला रावत मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात कीं. साथ ही जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के आवेदन लिए हैं. उन्हें विश्वास दिलाया है कि जो जिताऊ उम्मीदवार होगा, उन्हें पार्टी टिकट देगी. रावत ने कहा कि बूंदी में पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान भी हमारा होगा और जिला प्रमुख भी.

पंचायत राज चुनाव  जिला परिषद सदस्य चुनाव  पंचायत समिति सदस्य चुनाव  राजस्थान पॉलिटिक्स  बानसूर विधायक शकुंतला रावत  bundi news  rajasthan today news  Bansur MLA Shakuntala Rawat  Rajasthan Politics  Panchayat Samiti Member Election  District Council Member Election
'हमारा प्रधान और जिला प्रमुख होगा'

By

Published : Nov 3, 2020, 6:16 PM IST

बूंदी.पंचायत राज चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव चार चरणों में बूंदी जिले में होने वाले हैं. 4 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.

हमारा प्रधान और जिला प्रमुख होगा

बूंदी में देवपुरा रोड स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. यहां बूंदी कांग्रेस पर्यवेक्षक और बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने बैठक में शिरकत की. बैठक समाप्त होने के साथ ही पर्यवेक्षक शकुंतला रावत ने कार्यकर्ताओं, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठन के अध्यक्ष और विभिन्न वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बातचीत कर मुलाकात की और सभी को बारीकी से सुना. इस दौरान बहुत से कार्यकर्ता अपनी दावेदारी दिखाने के लिए शकुंतला रावत से मिलने पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:Special: बूंदी के लड्डू की फीकी पड़ी मिठास...जानें क्या है कारण?

विधायक रावत ने सभी आवेदनकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे अपने क्षेत्र में प्रबल दावेदारी रखते हैं और उनकी जीत निश्चित है. उस कार्यकर्ताओं को जरूर मौका दिया जाएगा. रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में ही बूंदी पंचायत राज चुनाव प्रभारी मुझे नियुक्त किया है. पहली बार कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची हूं और हमने सभी अग्रिम संगठनों और ब्लॉक अध्यक्षों से बात की है. साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनकी बात खाली नहीं जाएगी और जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से आई है, तब से हर वर्ग का विकास करने का पार्टी ने संकल्प लिया है. हर कस्बा आज विकास दर विकास करता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का पंचायत राज चुनाव में भी विगुल बजेगा. कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां इतनी हैं कि गिनाते-गिनाते हम लोग थक जाएंगे और जनता को भी पता है कि कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि आज तो आवेदन लिए हैं और कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जल्द ही दो या तीन दिन के अंदर बूंदी के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के आवेदन पत्रों पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी और उन्हें टिकट का वितरण कर दिया जाएगा. निश्चित रूप से बूंदी में पार्टी मजबूत है और जिला प्रमुख हमारी पार्टी से ही बनेगा. हम अच्छे सीटों के साथ बूंदी में जिला प्रमुख बनाएंगे.

यह भी पढ़ें:बूंदी: केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लाए गए विधेयक का भाजपा कर रही विरोध

हालांकि इस बैठक में बूंदी जिले के तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ता और उनके नेता विधायक शकुंतला रावत से मिलने पहुंचे. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना के समर्थक, पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा के समर्थक और पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत के समर्थक शकुंतला रावत के सामने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए. साथ ही अपनी-अपनी दावेदारी को दिखाते हुए दिखे. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. हालांकि कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी नजर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details