राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में फागोत्सव की धूम... फूलों की होली में झूम उठे श्रद्धालु

बूंदी में फागोत्सव की धूम मची है.. ठाकुर जी पर आधारित नृत्यों में सखियाँ झूम रही है और फागोत्सव का आनंद ले रही है. ..महिलाओं ने भगवान के साथ धूमधाम से फूलों की होली खेली और भजनों पर महिलाएं झूमती दिखाई दी.

बूंदी में फागोत्सव की धूम

By

Published : Mar 19, 2019, 5:55 AM IST


बूंदी. होली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, मंदिरो में फागोत्सव की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर में फागोत्सव की धूम है यहां विभिन्न महिला संगठनो द्वारा फागोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे ठाकुर जी पर आधारित नृत्यों में सखियाँ झूम रही है और फागोत्सव का आनंद ले रही है.

शहर के जवाहर नगर में भगवान श्री कृष्ण राधा और शंकर के रूप धारण कर मनमोहक नृत्य महिलाओ ने प्रस्तुत किए. महिलाएं सज धज कर फाग उत्सव में शामिल हुई. महिलाओं ने भगवान के साथ धूमधाम से फूलों की होली खेली और भजनों पर महिलाएं झूमती दिखाई दी.

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई. फागुन भजनों पर महिलाओं में होड़ सी दिखाई दी वहीं तिलक चौक स्थित चार भुजानाथ मंदिर पर सुबह छह बजे मंगला आरती में फागोत्सव मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया. वहीं भगवान चारभुजा रंग, अबीर, गुलाल व पुष्पों से पूजारी ने फाग खेलाया.

बूंदी में फागोत्सव की धूम

आपको बता दे की छोटीकाशी बूंदी में होली के पूर्व एक सप्ताह भर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, जहां फागोत्सव मे महिला पुरुष झूम उठते है. वहीं सबसे ज्यादा तिलक चौक स्थित चार भुजानाथ मंदिर में सुबह श्रदालु जमकर होली के गीतों के साथ ठाकुर जी के मंदिर पर थिरकते है.

बूंदी में फागोत्सव की धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details