राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: बूंदी चित्रशैली को नई उंचाई देने में जुटी युवा चित्रकार अमीषा, चित्रशैली का ONLINE क्रेज बढ़ा

विश्व प्रसिद्ध बूंदी चित्रशैली का इन दिनों राजस्थान में क्रेज बढ़ रहा है. इसके साथ ही बूंदी की चित्रशैली का ऑनलाइन ट्रेंड्स भी चल रहा है. बूंदी की छात्रा अमीषा जैन इन दिनों ऑनलाइन ट्रेंड के माध्यम से बूंदी चित्रशैली बनाकर लोगों को इससे रूबरू करवा रहीं हैं. इससे बूंदी चित्रशैली की ऑनलाइन डिमांड भी बढ़ने लगी है.

Bundi latest news, Bundi Hindi News
बूंदी चित्रशैली का राजस्थान में बढ़ रहा है ONLINE क्रेज

By

Published : Oct 27, 2020, 4:00 PM IST

बूंदी. जिले की चित्रशैली देशभर में विख्यात है. ऐसे में अब इस चित्रशैली का दौर खत्म होता दिखाई दे रहा है. लेकिन युवाओं में बूंदी चित्रशैली का क्रेज बना हुआ है और इस दौर में भी युवा बूंदी चित्रशैली को बना रहे हैं. इन दिनों यह चित्र शैली पूरे राजस्थान में ऑनलाइन ट्रेंड भी हो रही है और डिजिटल दौर के साथ यह चित्रशैली अपना रुख भी बदल रही है. शहर के देवपुरा रोड निवासी अमीषा जैन ने बूंदी चित्रशैली को युवाओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया है और खुद भी इस पेंटिंग को बनाने में जुट गई है.

बूंदी चित्रशैली का राजस्थान में बढ़ रहा है ONLINE क्रेज

सबसे खास बात यह है कि बूंदी चित्रशैली राग रागिनी, हाथी-घोड़े और युद्ध लड़ते राजा के चित्र सहित कई प्रकार के रंग-बिरंगे चित्रों के लिए जानी जाती है. इस बीच शहर के देवपुरा निवासी अमीषा जैन ने इस चित्र शैली को नए तरीके से बनाना शुरू कर दिया है. अमीषा ने अपने हाथों से चावल के छोटे-छोटे दानों से पेंटिंग बनाकर अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है. लेकिन अमीषा ने चावल के दानों से एक बड़ी पेंटिंग बनाकर इस शैली को नया लुक देकर जिंदा रखने का काम किया है.

साथ में अमीषा जैन ने उत्कृष्ट रंगों से पहचान देकर मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों को नारी शक्ति के रूप में दिखाकर पेंटिंग को दर्शाया है. अमीषा जैन ने बताया कि इस रचनात्मक कला में ऐक्रेलिक रंगों का इस्तेमाल किया है. पेंटिंग कैनवास पर बनाई गई. यही नहीं अमीषा ने डबल लुक वाली पेंटिंग्स को भी बनाया है जो एक तरफ से देखने पर थ्रीडी चित्र दिखाई देगा और दूसरी तरफ से देखने पर अन्य किरदार दिखेंगे. इस पेंटिंग्स का निर्माण भी अमीषा ने ही किया है.

चित्रकार अमीषा की पेंटिंग

कोरोना काल में मिला समय तो बनाई विभिन्न तरह की पेंटिंग

अमीषा जैन शुरू से ही पेंटिंग की शौकीन हैं और अमूमन वह पेंटिंग समय अनुसार बना लेती थी. लेकिन कोरोना काल में लॉकडाउन लगा तो अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी कला को अमीषा जैन ने और निखारा और जी जान से इस चित्र शैली को करने में वह लग गई. करीब 6 माह तक रोज अमीषा जैन तरह-तरह की पेंटिंग बनाने में पीछे नहीं रही. इसके लिए अमीषा के माता पिता ने भी उसे सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

पढ़ेंःआत्मनिर्भर भारत : इस दिवाली गाय के गोबर से रोशन होंगे घर-आंगन...दूसरे राज्यों ने भी की डिमांड

अमीषा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना काल का सदुपयोग करते हुए पेंटिंग्स को बनाया है और पेंटिंग बनाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. सबसे खास बात यह है कि इस पेंटिंग को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर युवा पेंटिंग्स पर अपने सुझाव पर अमीषा जैन की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं और ऑनलाइन ट्रेंड होने से लोग बनाने के लिए आर्डर भी दे रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि भारत आत्मनिर्भर कोरोना काल में बनेगा उसी को देखते हुए अमीषा ने आत्मनिर्भर बनकर बूंदी कि चित्र शैली को नई ऊंचाई देने का काम किया है.

अमीषा के माता पिता को बेटी होने पर गर्व

अमीषा के माता पिता बताते हैं कि 4 साल पहले अमीषा ने अचानक से चित्रकारी करने को लेकर यूनिवर्सिटी में बाहर पढ़ने की जिद कर ली. साथ ही अपनी मां अर्चना से अपने पिता को मनाने के लिए भी कहा. अमीषा की मां अर्चना ने बताया कि पहली बार जब पति अजीत कुमार से इस मामले में बात की तो उन्होंने बेटी होने का हवाला देते हुए मना कर दिया. लेकिन उन्होंने फिर कोशिश की जिससे वो मान गए.

अमीषा की मां कहती है कि बेटी होने पर उन्हें गर्व है कि मेरी उनकी बेटी ने सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है. पिता अजीत कुमार का कहना है कि लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते एक बार लगा था की बेटी के साथ भी कुछ घटना घटित नहीं हो जाए. लेकिन बेटी के आगे उनके हौसले को देखते हुए हां की और बेटी यूपी के मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी में चित्रशैली की ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए पहुंच गई. जब वो वापस लौटी तो आज रिजल्ट सबके सामने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details