नैनवां (बूंदी).नैनवां उपखंड में एक बार फिर मकान के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष हुआ है. खूनी संघर्ष में भाई और भतीजों ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार जारी है.
मकान बंटवारे को लेकर भाईयों में खूनी संघर्ष बता दें, एक ही दिन में दो बार हुए खूनी संघर्ष का पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने पर आक्रोशित आरोपियों ने घायलों के गांव लौटते ही दूसरी बार हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने चाचा को मौत के घाट उतारकर बाकी घायलों को भी अधमरा कर फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची देई थाना पुलिस ने सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक लोग की मौत हो गई. फिलहाल, परिजनों की रिपोर्ट पर देई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:जोधपुर: पत्नी से अनबन के बाद पिता ने 6 माह के मासूम बेटे की ली जान
बता दें कि मामला, नैनवां उपखंड क्षेत्र के तहत आने वाले देई थाने के लुहारपुरा गांव का है. जहां बीते दिन रविवार देर शाम दो भाईयों की बीच खूनी संघर्ष हुआ था. उस दौरान तीन लोग घायल हुए थे. एक पक्ष ने रात को ही देई थाने में मामला दर्ज करवा दिया था. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से और रिपोर्ट दर्ज करवाने से आक्रोशित आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर गांव में लौटते ही हमला कर दिया. इस दौरान एक लोग की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:महिला के आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर दर्ज करवाया मामला
जानकारी में यह भी सामने आया, पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर कुछ दिनों पहले ही भाईयों में कहासुनी हुई थी. तब भी मामले की रिपोर्ट देई थाने में दी गई थी. वहीं मौका देखने गए कांस्टेबलों के बुलाने पर पीड़ित पक्ष घटनास्थल पर पहुंचा तो आरोपियों ने प्राणघातक हमला कर दिया. वहीं एक बार फिर रिपोर्ट देई थाने में दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया और वापस गांव लौटते ही आरोपियों ने दूसरी बार हमला कर दिया.