राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 1 गंभीर घायल - केशवरायपाटन में सड़क हादसे में 1 मौत

केशवरायपाटन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायक दिलाने की मांग की है.

बूंदी न्यूज, road accident in Keshavaraipatan
सड़क हादसा में मौत

By

Published : Jun 26, 2020, 11:08 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). तालेड़ा थाना क्षेत्र के NH 52 पर गुरुवार को एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि हाइवे 52 पर अकतासा बायपास पर मिनी ट्रक ने तालेड़ा से फैक्ट्री जा रहे तालेड़ा निवासी सुरेश मेघवाल आयु 35 वर्ष और रामस्वरूप मेघवाल आयु 50 वर्ष को टक्कर मार दी. हादसे में मुकेश के सिर में गहरी चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल रामस्वरूप को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा एमबीएस में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने शव का तालेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें. ग्रामीणों की कोरोना से जंग: बूंदी की इस पंचायत समिति ने कैसी बरती कोरोना से सावधानियां, देखें रिपोर्ट

वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक बेहद गरीब परिवार से था. ऐसे में ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को प्रशासन से आर्थिक सहायक दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details