केशवरायपाटन (बूंदी). तालेड़ा थाना क्षेत्र के NH 52 पर गुरुवार को एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हाइवे 52 पर अकतासा बायपास पर मिनी ट्रक ने तालेड़ा से फैक्ट्री जा रहे तालेड़ा निवासी सुरेश मेघवाल आयु 35 वर्ष और रामस्वरूप मेघवाल आयु 50 वर्ष को टक्कर मार दी. हादसे में मुकेश के सिर में गहरी चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल रामस्वरूप को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा एमबीएस में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने शव का तालेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.