बूंदी. जिले तालेड़ा थाना इलाके के एक गांव में रविवार सुबह पैसे को लेकर चल रहे पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संर्घष हो गया. इस विवाद में 35 वर्षीय सुखलाल गुर्जर की हत्या हो (One person died in a bloody fight between two sides) गई. ग्रामीण सुखलाल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तालेड़ा थाना पुलिस कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंची है जहां मृतक सुखलाल के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों व गंड़ासे से हमला करते हुए सुखलाल गुर्जर को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनके पीछे भाई सीताराम और भतीजा देवराज भी मौजूद थे. हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के चलते यह लोग दूर ही रुक गए. बाद में हमलावर इनकी तरफ भी दौड़े लेकिन उन्होंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना में सुखलाल के दोनों हाथ पैरों और सिर में चोट लगी थी. घटना के बाद डिप्टी केशोरायपाटन शंकरलाल मीणा और एसएचओ दिग्विजय सिंह पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे.