राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में जिला जज को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार - बूंदी न्यूज

बूंदी में जिला जज को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

threatening to kill district judge in Bundi, Bundi news
बूंदी जिला जज को धमकी देनेवाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 9:15 PM IST

बूंदी. जिला जज को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जज को धमकी देनेवाले आरोपी त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी त्रिलोक शर्मा का कोर्ट में चेक बाउंस होने का केस चल रहा था उसे अंदेशा था कि कई फैसला उसके खिलाफ नहीं आ जाए. इसलिए आरोपी ने मजिस्ट्रेट पर दबाव और भय पैदा करने के इरादे से जान से मारने का एक धमकी भरा पत्र जिला जज को भेजा था.

यह भी पढ़ें.20 से ज्यादा चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, शराब की पार्टी के लिए करते थे चोरी

पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी त्रिलोक शर्मा का कोर्ट में चेक बाउंस होने का केस चल रहा था. उसे अंदेशा था कि फैसला उसके खिलाफ नहीं आ जाए.
इसलिए आरोपी ने मजिस्ट्रेट पर दबाव और भय पैदा करने के इरादे से जान से मारने का एक धमकी भरा पत्र जिला जज को भेजा था.

बालचंद पाड़ा निवासी आरोपी त्रिलोक शर्मा के खिलाफ कोर्ट में एनआईए एक्ट के तहत मामला चल रहा था और मामले में फैसला होने वाला था. पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी पिछले साल कोरोना काल के दौरान एक जज को एक मजिस्ट्रेट को लिफाफे में डालकर भेजने की हरकत की थी. आरोपी त्रिलोक को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details