राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में जल्द लागू होगी जल योजना, घर-घर होगा पानी का कनेक्शन: ओम बिरला - Inaugurated development works worth 10 crores

बूंदी जिले में सोमवार को दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर 10 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में ओम बिरला ने कहा कि जल्द ही गांव में जल योजना के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. जिससे महिलाओं को शुद्ध पानी मिल सकेगा.

ओम बिरला पहुंचे बूंदी, Om Birla reached Bundi
ओम बिरला का बूंदी दौरा

By

Published : Dec 23, 2019, 8:32 PM IST

बूंदी. जिले में सोमवार को दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब हर गांव में जल योजना के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन दिया जाएगा और राजस्थान में भी जल्द ही यह योजना लागू होगी. जिससे दूर दराज से पानी भर कर लाने वाली महिलाओं को शुद्ध पानी मिल सकेगा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बूंदी दौरा

बिरला ने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है और अगर गांव में विकास होगा तो पूरे देश में विकास होगा. इसी को लेकर मैं मेरी लोकसभा क्षेत्र में आया हूं और यहां पर जनसुनवाई कर समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार गांव में विकास को लेकर गंभीर है और हमेशा विकास को लेकर तत्पर रही.

पढ़ें- जनसुनवाई को लेकर बोले मंत्री भाटी, कहा- जल्द ही जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे प्रभारी मंत्री

ओम बिरला ने कहा कि यही कारण रहा है कि गांव की दुर्दशा में सुधार हुआ है और गांव में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में सड़क का निर्माण, शौचालयों का निर्माण, विद्यालयों का निर्माण सहित विद्युत आपूर्ति लगातार अच्छी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि देश का हृदय स्थल गांव है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए गांव का विकास जरूरी है.

गांव में रोजगार के अवसर बढ़े, किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले, ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मिले और उनकी समस्याएं खत्म हो गरीबों का कल्याण हो यही हम सब का प्रयास है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर 10 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया.

वहीं, लोकार्पण होने तक ग्रामीणों की भीड़ लोकसभा अध्यक्ष के हुजूम के साथ जमी रही. इस दौरान चंद्रकांता मेघवाल सहित कई अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details