राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या - Corona virus news Bundi

बूंदी के केशवराय पाटन में पिछले 3 दिनों से रोजाना 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र के 5 तो ग्रामीण इलाकों से 2 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

Corona virus news Bundi, कोरोना वायरस न्यूज बूंदी
लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 16, 2020, 5:03 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).उपखंड क्षेत्र में बीते 3 दिनों से 7 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने का मामला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में शहर के 5 और 2 ग्रामीण इलाकों से संक्रमित पाए गए है. जिससे स्थानीय प्रशासन के भी हाथ पैर फूलते नजर आ रहे हैं.

उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. लगातार पिछले 3 दिनों से 7 संक्रमित मरीज सामने आना शहर वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर में एक साथ आये 7 संक्रमित मरीजों ने चिकित्सा विभाग और उपखंड प्रशासन की परेड करवा दी है.

संक्रमित आए मरीजों के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं. वहीं पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरेंटाईन किया जा रहा है. मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने संपूर्ण इलाको का जायजा लिया और जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है.

पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार...अब तक 875 मौतें

बता दें, राजस्थान में रविवार को 687 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, बीते 12 घंटे में अब तक 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,666 हो गई है. अब तक 875 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details